भीम वा शंकरपुर स्कूल बंद मिले
श्याेपुर 19.04.2024
भीमनगर व शंकरपुर स्कूल बंद मिले तो एक में बच्चे ही नहीं थे
ब्यूरोचीफ, नबी अहमद कुरैशी, श्योपुर मध्यप्रदेश
स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने के लिए कलेक्टर लगातार मॉनिटरिंग करा रहे हैं। बावजूद इसके स्कूलों में स्थिति सुधरती नहीं दिख रही है। विकासखंड क्षेत्र के स्कूलों का गुरुवार को बीआरसीसी द्वारा आकिस्मक निरीक्षण किया गया। इसमें दो स्कूलों में ताले लटके मिले तो एक स्कूल में छात्रों की उपस्थित शून्य मिली। इस पर बीआरसीसी द्वारा विभागीय अिधकारियों को कार्रवाई के लिए प्रतिवेदन भेजा गया।
निरीक्षण के दौरान बीआरसीसी अजय रावत सर्वप्रथम 11.30 पर शासकीय प्राथमिक विद्यालय भीमनगर पहुंचे, जहां विद्यालय में ताला लटका मिला, दोपहर 2.30 बजे शासकीय प्राथमिक विद्यालय शंकरपुर पर पहुंचे, यहां भी विद्यालय भवन पर ताला लटका मिला। वहीं शासकीय प्राथिमक विद्यालय निचली खोरी स्टाफ तो मिला, लेकिन कक्षाओं में एक भी छात्र छात्राएं उपिस्थत नहीं मिले।