17 हेडपंपों की मरम्मत कर चालू किए

0

श्याेपुर 21.04.2024
17 हैंडपम्पो की मरम्मत कर चालू किए
ब्यूरोचीफ, नबी अहमद कुरैशी, श्योपुर मध्यप्रदेश
कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड द्वारा ग्रीष्मकाल में पेयजल की उपलब्धता के संबंध में किए जा रहे उपायो के तहत अब पीएचई विभाग द्वारा पेयजल स्त्रोतो तथा हैंडपम्पो की मरम्मत के संबंध में प्रतिदिन पेयजल बुलेटिन जारी किया जा रहा है। संबंधित गांव के व्यक्ति सुधार हुआ है या नही इसकी पुष्टि कर सकते हैं और यदि सुधार एवं मरम्मत नही की गई है, तो उसकी जानकारी अगले 4 दिवस में प्रदान कर सकते है। पेयजल स्त्रोतों की मरम्मत के संबंध में भ्रामक जानकारी देने पर संबंधित अधिकारी, कर्मचारी के विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी। जानकारी कार्यपालन यंत्री पीएचई शुभम अग्रवाल के मोबाइल नंबर 6387520477 पर दी जा सकती है।
कार्यपालन यंत्री शुभम अग्रवाल द्वारा बताया गया है कि दिनांक 20 अप्रैल को 17 हैंडपम्पों की मरम्मत कर सुधार किया गया है। श्योपुर विकासखंड में 05, कराहल विकासखंड में 03 तथा विजयपुर में विकासखंड में 09 हैंडपम्प सुधारे गए है। श्योपुर विकासखण्ड अतंर्गत बर्धाबुजुर्ग में गांधी आश्रम का सहराना एवं माता का सहराना, लाडपुरा में सहराना, फूलदा में माजा जी वाला, जावदेश्वर में गुरू महाराज वाला हैंडपम्प का सुधार कार्य किया गया है। इसी प्रकार कराहल विकासखंड के ग्राम नोनपुरा में घाटी के नीचे, सायपुरा में रूंडी स्कूल, सलापुरा में नहर के पास वाला हैंडपंप को सुधार कर चालू किया गया है। विजयपुर विकासखंड के ग्राम सिद्धपुरा में स्कूल के पास, सारंगपुर में प्राथमिक स्कूल, हेंता में प्राथमिक स्कूल, सिमरई में वीरू यादव के घर के पास तथा बस स्टैण्ड के पास, सुठारा में प्राथमिक स्कूल, रावत मोहल्ला, विष्णु शर्मा के घर के पास तथा रामस्वरूप जादौन के घर के पास स्थित हैंडपम्प की मरम्मत कर उन्हें चालू किया गया। पीएचई कार्यपालन यंत्री शुभम अग्रवाल द्वारा मठेपुरा में नलजल योजना का जायजा लिया गया। उन्होने बताया कि टंकी के माध्यम से ग्राम के सभी घरो में पर्याप्त पानी मिल रहा है।
फोटो नंबर-06
कैप्शन- नलजल योजना का निरीक्षण करते पीएचइ कार्यपालन यंत्री।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *