अक्षय तृतीया पर होगा चेत्रीय मीणा समाज का सम्मेलन
श्याेपुर 21.04.2024
अक्षय तृतिया पर होगा क्षेत्रीय मीणा समाज का सम्मेलन
– सम्मेलन की तैयारियों को लेकर आयोजित हुई बैठक में गठित की गई कार्यकारिणी।
ब्यूरोचीफ, नबी अहमद कुरैशी, श्योपुर मध्यप्रदेश
क्षेत्रीय मीणा समाज की बैठक रविवार को ढोटी गांव में माता जी मंदिर पर आयोजित की गई। जिसमें सर्वसम्मति से अक्षय तृतीया पर सामुहिक विवाह सम्मेलन आयोजित करने का निर्णय लिया गया। सम्मेलन की तैयारियों को लेकर कार्यकारिणी भी गठित की गई। जिसमें राधेश्याम मीणा को सम्मेलन समिति का अध्यक्ष बनाया गया है। इसी तरह मंशाराम मीणा, महावीर, नारायण बगवाड़ा, बाबूलाल, देवीराम, रमेशचंद्र, रामसिंह मीणा, बजरंगलाल को उपाध्यक्ष बनाया गया है। वहीं हरिमोहन मीणा, विनोद अडवाड़ को काेषाध्यक्ष, निरंजन मीणा, धर्मराज, राकेश को सचिव बनाया गया है। बैठक में तय किया गया कि वर-वधु पक्ष से 18 हजार रुपये सहयोग राशि ली जाएगी। कार्यकारिणी के पदाधिकारियों ने सम्मेलन को लेकर तैयारियां शुरू कर दी है।