...

लंगर तकसीम के साथ हजरत खानून पीर का उर्स संपन्न

0

श्याेपुर 21.04.2024
लंगर तकसीम के साथ हजरत खानून पीर का उर्स संपन्न
ब्यूरोचीफ, नबी अहमद कुरैशी, श्योपुर मध्यप्रदेश
हर वर्ष की तरह इस बार भी हजरत खानून पीर का उर्स आस्थापूर्वक मनाया गया। दो दिवसीय उर्स का समापन रविवार को लंगर-तक्सीम के साथ हो गया। उर्स में बड़ी संख्या में पहुंचे जायरनों ने चारद पोशी की और मन्नात मुरादे मांगी। इस दौरान राजनैतिक दलों से जुड़े लोगों ने भी दरगाह पर पहुंचकर पीर बाबा के प्रति आस्था व्यक्त की।
शनिवार को चादर पोशी के साथ शुरु हुए उर्स में रात को नातिया कलाम का आयोजन हुआ। सुबह फातिहाखानी चादर पोशी की गई। सबसे पहले दरगाह कमेटी की चादर चढ़ाई गई, इसके बाद अकीद मंदों द्वारा चादर पोशी और फातिहा पढ़ी गई सुबह 10 बजे से सिरोही लंगर तकसीम रस्म में हजारों की संख्या में लोगों ने तबर्ररुख (प्रसादी) हांसिल किया। इस दौरान मुरैना के कांग्रेस नेता सोनू सिकरवार, कांग्रेस जिलाध्यक्ष अतुल चौहान सहित बड़ी संख्या में राजनेताओं ने पहुंचकर पीर बाबा के प्रति आस्था व्यक्त की। दरगाह के सज्जादा नशीं बाबा इदरीश दोपहर 2 बजे के करीब फातिहा के बाद उर्स के समापन की घोषणा की। दरगाह कमेटी के संरक्षक मो. सखी पप्पू भाई, इल्यिास भाई, दरगाह कमेटी के सदर मो. चीनी कुरैशी, सचिव काजी असद उल्लाह कुरैशी, मुकीम अली, अब्दुल करीम, कय्यूम अली, साजिद अली, शौकत अली, हाजी बुंदू पठान, एजाज खान, पार्षद प्रतिनिधि इमरान खान शानू, इख्तिार खान पिंटू आदि ने उर्स में व्यवस्थाएं बनाने पर कार्यकर्ताओं का आभार जताया।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Seraphinite AcceleratorOptimized by Seraphinite Accelerator
Turns on site high speed to be attractive for people and search engines.