श्याेपुर 21.04.2024
आधा दर्जन लोगों से पकड़ी 6300 रुपये की अवैध शराब
ब्यूरोचीफ, नबी अहमद कुरैशी, श्योपुर मध्यप्रदेश
विभिन्न थानों की पुलिस ने अलग-अलग स्थानों पर कार्रवाई करते हुए अवैध शराब के साथ आधा दर्जन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से 6300 रुपये की अवैध शराब जब्त की है।
कार्रवाई के दौरान गसवानी थाना पुलिस ने राहुल पुत्र मंशी मिर्धा निवासी गसवानी को कींजरी गेट के पास पर से 30 बोतल अवैध शराब जब्त की है, जिसकी कीमत 3000 रुपये है। मानपुर थाना पुलिस ने गुड्डू पुत्र रमेश आदिवासी निवासी बेनीपुरा को काशीपुरा तिराहा मैन रोड से 10 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया है जिसकी कीमत 1000 रुपये है। बड़ौदा थाना पुलिस ने पार्वती पत्नी रमेश बंजारा निवासी बाजरली को 7 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया है जिसकी कीमत 700 रुपये है। कोतवाली थाना पुलिस ने महेंद्र पुत्र जगन्नाथ धोबी निवासी वार्ड क्र. 04 हरिजन बस्ती को बगवाज की पुलिया के पास 6 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफतार किया है जिसकी 600 रुपये है। कराहल थाना पुलिस ने बंटी पुत्र मोटू बंजारा िि ििनिवासी पनवाड़ा को घर के पास से 08 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया है, जिसकी कीमत 800 रुपये है। पुलिस ने उक्त सभी आरोपितों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।