Site icon NBS LIVE TV

केजरीवाल की जमानत पर लगी जनहित याचिका खारिज

download (66)

YouTube player

नाम-संपादक मर्सी सरकार…..स्थान-नई दिल्ली…केजरीवाल की जमानत पर लगी जनहित याचिका खारिज——————-शराब नीति केस में 1 अप्रैल से तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से जुड़ी दो याचिकाओं पर सोमवार को हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। एक्टिंग CJ मनमोहन की कोर्ट में केजरीवाल की जमानत के लिए जनहित याचिका पर सुनवाई हुई।

याचिका ‘वी द पीपुल ऑफ इंडिया’ के नाम से एक लॉ स्टूडेंट ने लगाई थी। केजरीवाल की ओर से एडवोकेट राहुल मेहरा ने कहा- सभी मामलों में असाधारण जमानत दें। ऐसी अपील कैसे की जा सकती है। यह पूरी तरह से पब्लिसिटी के लिए दायर की गई याचिका है।

Exit mobile version