नाम-संपादक मर्सी सरकार…..स्थान-दतिया….दतिया के पंडोखर धाम में आग————-दतिया के पंडोखर धाम में सोमवार दोपहर बाद आग लग गई। हवा के कारण लपटें तेजी से फैलीं और साधु-संतों समेत भक्तों के लिए बनीं कुटियाओं तक पहुंच गईं।
जानकारी मिलते ही पंडोखर थाना पुलिस और भांडेर नगर परिषद की फायर ब्रिगेड का अमला मौके पर पहुंचा। कर्मचारी स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाने का प्रयास कर रहे हैं।