Site icon NBS LIVE TV

जिला अस्पताल में लावारिस लाश

IMG-20240423-WA0071.jpg

श्याेपुर 23.04.2024

जिला अस्पताल में लावारिस लाश रही लाश,

कांग्रेस विधायक ने किया अंतिम संस्कार

ब्यूरोचीफ, नबी अहमद कुरैशी, श्योपुर मध्यप्रदेश
मंगलवार को कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल ने अपने समर्थकों की मदद से एक लावारिस व्यक्ति की लाश का अंतिम संस्कार किया है। विधायक का आरोप है कि उक्त व्यक्ति की मौत 24 घंटे पहले जिला अस्पताल में हो गई थी। इसके बाद भी उसके शव को पीएम हाउस के फ्रिज में नहीं रखा गया और नहीं नगर पालिका या अस्पताल प्रबंधन ने उसके शव का अंतिम संस्कार कराया। इसकी वजह से अस्पताल में खुले में पड़ी लाश बदबू मारने लगी थी, यह बड़ी लापरवाही है, इसे लेकर वह लोकसभा चुनाव के बाद आंदोलन करेंगे।
कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल ने जानकारी दी है कि करीब 15 साल पहले राजस्थान से आकर श्योपुर शहर के गांधीनगर में रह रहे महावीर सुमन नाम के व्यक्ति के परिवार में कोई भी नहीं था। इस वजह से वह मजदूरी करके अपना गुजारा करता था, पिछले कुछ महीनों से वह टीबी की बीमारी से ग्रसित हो गया, जिसे विधायक ने कुछ समय पहले जिला अस्पताल में भर्ती कराया था। उसकी मौत बीते सोमवार को जिला अस्पताल के टीवी वार्ड में उपचार के दौरान हो गई। इस बारे में जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ. दिलीप सिंह सिकरवार का कहना है कि उसकी मौत मंगलवार की सुबह ही हुई है। वह टीवी का पेसेंट था, जो विधायक जी का परिचित था, अन्य आरोप निराधार हैं और अस्पताल को बदनाम करने की साजिश है।

Exit mobile version