...

स्टोयनिस ने चौका लगाकर LSG को मैच जिताया

0

लखनऊ सुपर जायंट्स ने IPL-2024 में मंगलवार

रात चेन्नई सुपर किंग्स को 6 विकेट से हराया। चेन्नई

के एमए चिदंबरम स्टेडियम में लखनऊ ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी

। चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट पर 210 रन बनाए। लखनऊ ने 211 रन का टारगेट 19.3 ओवर में 4 विकेट पर हासिल कर लिया।

मार्कस स्टोयनिस ने 63 बॉल पर नाबाद 124 रन की शतकीय पारी खेली। उन्होंने 13 चौके और 6 छक्के जमाए। स्टोयनिस ने चौका लगाकर विनिंग शॉट खेला। वहीं, केएल राहुल ने शानदार डाइविंग कैच लिया। दूसरी ओर लखनऊ के इम्पैक्ट प्लेयर देवदत्त पडिक्कल फिर बैटिंग में खास प्रदर्शन नहीं कर सके। मथीश पथिराना ने उन्हें बोल्ड कर दिया। मैच मोमेंट्स…

1. केएल राहुल ने लिया शानदार डाइविंग कैच
मैच के पहले ही ओवर में केएल राहुल ने शानदार डाइविंग कैच लपककर अजिंक्य रहाणे को चलता किया। ओवर की आखिरी गेंद पर मैट हेनरी ने बाहर की ओर गेंद फेंकी। इसे रहाणे ने ड्राइव करना चाहा, लेकिन बॉल बल्ले के किनारे से लगकर पीछे की ओर गई और विकेटकीपर केएल राहुल ने दाईं ओर डाइव लगाकर शानदार कैच लपक लिया।

राहुल ने 8 मैचों में कुल 9 कैच लिए हैं।

2. यश ठाकुर से छूटा डेरिल मिचेल का कैच
चेन्नई की पारी के दूसरे ओवर में डेरिल मिचेल को जीवनदान मिला। मोहसिन खान के ओवर की तीसरी बॉल पर यश ठाकुर से डेरिल का कैच छूट गया। कैच छूटने के बाद ओवर में दो चौके आए। दोनो गायकवाड ने लगाए।

पावरप्ले के आखिरी ओवर में यश ठाकुर ने ही मिचेल का विकेट लिया। दीपक हुड्डा ने मिडविकेट पर उनका कैच लिया। मिचेल 11 रन बनाकर आउट हुए।

यश ठाकुर से मिचेल का कैच ड्रॉप हुआ। तब वे 5 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे।
दीपक हुड्डा ने मिचेल का कैच लिया।

3. चौका लगाकर गायकवाड ने शतक पूरा किया
CSK के कप्तान ऋतुराज गायकवाड ने चौका लगाकर अपना शतक पूरा किया। उन्होंने इससे पहले सिक्स भी लगाया। वे 93 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे, तब 18वें ओवर में यश ठाकुर की तीसरी बॉल पर उन्होंने सिक्स लगाया और 99 के स्कोर पर पहुंचे। अगली बॉल पर उन्होंने एक्स्ट्रा कवर पर सिक्स के लिए शॉट लगाया, यह चौका हुआ और उनका शतक पूरा भी हो गया।

ऋतुराज गायकवाड ने IPL में दूसरा शतक लगाया।

4. दुबे ने सिक्स लगाकर फिफ्टी पूरी की
CSK के युवा बल्लेबाज शिवम दुबे ने सिक्स लगाकर अपना अर्धशतक पूरा किया। 19वें ओवर में मोहसिन खान की स्लोअर बॉल पर दुबे ने सामने की ओर सिक्स लगाकर अपनी हाफ सेंचुरी पूरी की।

शिवम दुबे ने सीजन का तीसरा अर्धशतक लगाया।

5. पथिराना ने पडिक्कल को बोल्ड किया
CSK के पेसर मथीश पथिराना ने देवदत्त पडिक्कल को बोल्ड कर दिया। 11वें ओवर की आखिरी बॉल पर पथिराना ने लेग स्टंप पर लेंथ डिलिवरी फेंकी। पडिक्कल ने इसे डिफेंड करना चाहा, लेकिन पेस नहीं समझ सके। 151.1 KMPH की स्पीड से आ रही बॉल सीधे लेग स्टंप पर जा लगी।

पडिक्कल 19 बॉल में 13 रन बनाकर आउट हुए।

6. शिवम दुबे ने यश को लगातार तीन सिक्स लगाए
शिवम दुबे ने 41 गेंदों में 53 रन बनाए। उन्होंने 6 छक्कों की मदद से 22 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया, जिनमें से तीन सिक्स पारी के 16वें ओवर में लगातार तीन गेंदों पर आए।

यश ठाकुर के खिलाफ स्ट्राइक पर दुबे थे। उन्होंने ओवर की दूसरी गेंद को डीप मिड-विकेट के ऊपर से छक्के के लिए स्टैंड्स पर पहुंचा दिया। इसके बाद, ठाकुर ने धीमी गेंद फेंकी, जिसे बल्लेबाज ने एक और छक्के के लिए दर्शको के पास पहुंचा दिया। अगली गेंद पर भी फुलर डिलीवरी को दुबे ने लॉन्ग-ऑन पर बाउंड्री पार पहुंचा कर सिक्स की हैट्रिक पूरी की। दुबे ने 66 रन की पारी खेली।

शिवम दुबे ने पारी में कुल 7 सिक्स लगाए।

7. स्टोयनिस ने चौका लगाकर मैच जिताया
LSG के बैटर मार्कस स्टोयनिस ने चौका लगाकर मैच का विनिंग शॉट लगाया। आखिरी ओवर में लखनऊ को जीत के लिए 17 रन की जरूरत थी। मुस्तफिजुर रहमान बॉलिंग करने आए। ओवर की पहली ही बॉल पर स्टोयनिस ने सिक्स लगा दिया। इसके बाद सामने की ओर चौका लगाया। तीसरी बॉल पर स्टोयनिस के बल्ले के छोर से लगकर बॉल पीछे चौके के लिए गई। अंपायर ने इसे नो बॉल दिया।

आखिरी 4 बॉल में टीम को 2 रन की दरकार थी। स्टोयनिस ने इस फ्री हिट बॉल को लेग साइड में चौके के लिए बाउंड्री के पार पहुंचा दिया और टीम मैच जीत गई।

स्टोयनिस ने पारी में कुल 13 चौके और 6 सिक्स लगाए।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Seraphinite AcceleratorOptimized by Seraphinite Accelerator
Turns on site high speed to be attractive for people and search engines.