जिलेभर में धूमधाम के साथ मनाई गई हनुमान जयंती

1
सुप्रीम कोर्ट ने कहा-स्पेक्ट्रम का बिना नीलामी आवंटन नहीं

सुप्रीम कोर्ट ने कहा-स्पेक्ट्रम का बिना नीलामी आवंटन नहीं

स्थान- श्योपुर

दिनांक- 24.04.2024

रिपाेर्टर – नबी अहमद कुर्रैशी

जिलेभर में धूमधाम के साथ मनाई गई हनुमान जयंती
श्योपुर में जिले में हनुमान जयंती के अवसर पर कई धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। हनुमान मंदिरों पर विशेष पूजा आराधना और सजावट की गई है। कई जगह से शोभा यात्रा निकाली जा रही है। और भंडारा आयोजित करके बड़ी ही भक्तिभाव से भगवान हनुमान की जयंती मनाई।
हनुमान जयंती मंगलवार को जिलेभर में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। मंदिरों पर हनुमानजी की प्रतिमा को चोला चढ़ाए गए, विशेष पूजा-पाठ हुए। विभिन्न मंदिरों पर हनुमान चालीसा व भजन कीर्तन का आयोजन हुआ। सुबह से ही चले भजन कीर्तन के दौरान मंदिरों पर पूजा अर्चना करने आने वाले भक्तों की आवाजाही शाम तक लगी रही। महाआरती के दौरान मंदिरों पर खूब भीड़-भाड़ रही। मंदिरों को आकर्षक सजावट किया गया। देर रात तक श्रद्घालु मंदिरों पर दर्शन करने आते रहे। इस क्रम में प्रसिद्घ रामतलाई हनुमान मंदिर, सब्जीमंडी स्थित मंशापूर्ण हनुमान मंदिर, छारबाग स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर, भैंसपाड़ा स्थित नौ-लखा हनुमान मंदिर, ब्राह्मण पाड़ा स्थित हनुमान मंदिर, नागदा रोड वार्ड क्रं. 10 स्थित चिंताहरण हनुमान मंदिर, जीवन टॉकीज के पास गरुणिया के हनुमान मंदिर, मठेपुरा के हनुमान मदिर आदि मंदिरों पर भारी भीड़ रही। जाटखेड़ा हनुमान मंदिर के महंत संत लखनदास त्यागी और उनके शिष्यों ने झंडा यात्रा निकाली। यह यात्रा टोडी गणेश मंदिर से शुरू हुई जो शहर के मुख्य बाजार से होती हुई सलापुरा से होती हुई जाटखेड़ा हनुमान मंदिर तक पहुंची। मंदिर में विशेष पूजा, आरती के बाद भंडारा आयोजित किया गया। वहीं शहर के प्रसिद्ध राम तलाई हनुमान मंदिर, नकचा बालाजी, मंशापूर्ण हनुमान मंदिर सहित अन्य मुख्य मंदिरों पर विशेष पूजा आरती के साथ भंडारे आयोजित किए गए।
विजुअल- 01, 02, 03

1 thought on “जिलेभर में धूमधाम के साथ मनाई गई हनुमान जयंती

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *