खुले कुएं में गिरी गाय, ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद निकाला

1
सुप्रीम कोर्ट ने कहा-स्पेक्ट्रम का बिना नीलामी आवंटन नहीं

सुप्रीम कोर्ट ने कहा-स्पेक्ट्रम का बिना नीलामी आवंटन नहीं

https://youtu.be/LSUSoX_iGsQ
स्थान- श्योपुर
दिनांक- 26.04.2024
रिपोर्टेर – नबी अहमद कुर्रैशी
स्लग- खुले कुएं में गिरी गाय, ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद निकाला
एंकर……
श्योपुर जिले की गोहेड़ा ग्राम पंचायत की लापरवाही का मामला सामने आया है। गांव में शुक्रवार की सुबह एक गाय 40 फुट गहरे कुएं में गिर गई। इसकी जानकारी होने पर ग्रामीणों को लगी तो व घरों से रस्सी लेकर मौके पर पहुंच गए गाय को बाहर निकालने का रेस्क्यू आपरेशन चलाया। तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद गाय को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। ग्रामीणों का आरोप है कि, ये हादसा ग्राम पंचायत की लापरवाही से के चलते हुआ अगर ग्राम पंचायत द्वारा कुए जाल डलवा दिया जाता तो ये घटना नही होती। गोहेड़ा गांव में काफी पुरान कुआ बना है उसमें पानी भी भरा है, लेकिन वह अनुपयोगी पड़ा है। शुक्रवार सुबह एक गाय किसी तरह कुए पर पहुंच गई और कुए में गिर गई। ग्रामीणों को इस बारे में पता चला तो उन्होंने मानवता की मिसाल पेश करते हुए कुएं से एक गाय को बाहर निकाला। ग्रामीण रस्सियां लेकर कुएं पर पहुंच गए। तुरंत ही रस्सियों को गाय बांधकर रेस्क्यू आपरेशन चालकर बाहर निकाला। ग्रामीणों का अारोप है कि, कई बार कुए पर जाल डलवाने के लिए ग्राम पंचायत को आवेदन दिया लेकिन पंचायत द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया गया। आगे भी इस तरह की घटना हो सकती है।
विजुअल- 01,

1 thought on “खुले कुएं में गिरी गाय, ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद निकाला

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *