अमित शाह एडिटेड वीडियो केस- तेलंगाना CM को समन

0

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के एडिटेड वीडियो को लेकर

दिल्ली पुलिस ने तेलंगाना CM रेवंत रेड्‌डी को समन जारी किया है।

दिल्ली पुलिस रेवंत से 1 मई को पूछताछ करेगी।

दिल्ली पुलिस ने रविवार (28 अप्रैल) को इस मामले में FIR दर्ज की थी।

वायरल वीडियो में शाह SC-ST और OBC के आरक्षण को खत्म करने की बात करते दिख रहे हैं। हालांकि न्यूज एजेंसी PTI के फैक्ट चेक में ये वीडियो फेक साबित हुआ है।

इस एडिटेड वीडियो को वायरल करने को लेकर एक शिकायत भाजपा ने और दूसरी शिकायत गृह मंत्रालय ने की थी। इस वीडियो को लेकर भाजपा ने देशभर में FIR दर्ज कराने का फैसला किया है।

क्यों भेजा तेलंगाना सीएम को नोटिस
दिल्ली पुलिस की ओर से जारी किए गए नोटिस में तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी को अपना फोन भी लाने को कहा गया है। दिल्ली पुलिस के सूत्रों के मुताबिक रेड्डी के फोन की भी जांच की जाएगी।

दरअसल, रेवंत ने भी अपने एक्स अकाउंट से अमित शाह के फेक वीडियो को शेयर किया था। तेलंगाना कांग्रेस के आधिकारिक अकाउंट समेत पार्टी के कई नेताओं ने इस वीडियो को शेयर किया था। हालांकि, इनके सोशल मीडिया अकाउंट्स से यह पोस्ट अब हटा ली गई है।

केजरीवाल की हिरासत पर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई

खुले कुएं में गिरी गाय, ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद निकाला

गुरूवार की रात 8 बजे अपने पिता के साथ कहीं जा रही थी

कल नहीं होगा दिल्ली मेयर-डिप्टी मेयर का चुनाव

VVPAT वेरिफिकेशन पर सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *