Site icon NBS LIVE TV

हाइवा के नीचे दबने से 6 बारातियों की मौत,3 गंभीर

nbs live tv

nbs live tv

 

भागलपुर में सड़क हादसे में 6 बारातियों की मौत हो गई।

तीन गंभीर रूप से घायल हैं। NH-80 पर सोमवार रात 11 बजे

घोघा के अमापुर गांव में गिट्‌टी लदा हाइवा बारातियों की गाड़ी पर पलट गया।

गिट्‌टी के नीचे दबने से 6 लोगों की मौत हो गई। घायलों को देर रात मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया। मरने वालों में दूल्हे का भाई, भतीजा और दोस्त भी हैं।

मृतकों में 2 बच्चे भी शामिल हैं। इसमें एक की उम्र 10 साल बताई जा रही है। हादसा कहलगांव से करीब सात किलोमीटर दूर हुआ। बारात मुंगेर के खड़गपुर थाना क्षेत्र के धापड़ी मोड़ गोबड्डा पंचायत के गोरिया टोला से पीरपैंती के श्रीमतपुर गांव जा रही थी। हादसे के बाद साथ चल रही 2 गाड़ियों में सवार बाराती, लोगों को बचाने की बजाए वहां से भाग गए।

सड़क निर्माण के कारण एक तरफ सड़क 3 फीट ऊंची हो गई है तो दूसरी तरफ नीची है। ओवरलोड होने से हाइवा का बैलेंस बिगड़ा और टायर फट गया। इसके बाद ड्राइवर का संतुलन बिगड़ा। हाइवा स्कार्पियो पर पलट गया। दबे लोगों को निकालने के लिए ढाई घंटे रेस्क्यू चला।

Exit mobile version