श्याेपुर 30.04.2024
विभागीय अधिकारियों के साथ प्रिसिटिंग बैठक का आयोजन
ब्यूरोचीफ, नबी अहमद कुरैशी, श्योपुर मध्यप्रदेश
प्रधान जिला न्यायाधीश एवं जिविसेप्रा के अध्यक्ष राकेश कुमार गुप्त के मार्गदर्शन में सचिव अरूण कुमार खरादी व जिला विधिक सहायता अधिकारी शिखा शर्मा द्वारा बैंक, विद्युत विभाग, नगर पालिका परिषद श्योपुर, बीएसएनएल, वन विभाग के अधिकृत अधिकारियों के साथ प्रीसिटिंग बैठक का आयोजन जिला न्यायालय परिसर में स्थित एडीआर भवन श्योपुर में किया गया। उक्त बैठक में उपस्थित संबंधित विभागों के अधिकारियों को 11 मई को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत के विस्तृत रूप से प्रचार-प्रसार करने के साथ ही यह निर्देश दिए कि जिन प्रकरणों को प्रीलिटिगेशन के माध्यम से निराकृत किया जा सकता है, उन प्रकरणों में पक्षकारों को समझौतावार्ता हेतु समय पर नोटिस जारी कर प्रीसिटिंग में संबंधित पक्षकारों को समझाइश दी जाए ताकि, उनके प्रकरणों को न्यायालय में दर्ज होने के पूर्व नेशनल लोक अदालत में निराकरण किया जा सकें व सभी विभागों को प्रीलिटिगेशन प्रकरण तैयार कर समय पर इस प्राधिकरण में शीघ्र प्रेषित करने के निर्देश भी दिए गए। इस दौरान विभिन्न विभागों के अधिकारी—कर्मचारी मौजूद रहे।