श्याेपुर 30.04.2024
मंगल दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम, अगले मंगलवार को सबसे पहले करेंगे मतदान
ब्यूरोचीफ, नबी अहमद कुरैशी, श्योपुर मध्यप्रदेश
जिलाधीश एवं जिला निर्वाचन अधिकारी लोकेश कुमार जांगिड़ के निर्देशानुसार तथा मुख्यकार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं स्वीप नोडल अतेन्द्र सिंह गुर्जर के मार्गदर्शन में आगामी लोकसभा निर्वाचन के दौरान मतदान प्रतिशत बढाए जाने के लिए विभिन्न प्रकार के स्वीप गतिविधियों का आयोजन कर मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक किया जा रहा है।
इसी क्रम में श्योपुर विकासखण्ड के नागरगांवडा के आंगनबाड़ी केन्द्र पर मंगल दिवस के अवसर पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करते हुए महिलाओं द्वारा अगले मंगलवार को सबसे पहले मतदान करने का संदेश दिया गया। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता नीरू राठौर द्वारा आंगनबाडी केन्द्र पर मंगलवार को मंगलदिवस मनाते हुए मतदाता जागरूकता के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें महिलाओं ने संकल्प लेते हुए अन्य ग्रामीण महिलाओं को भी प्रेरित किया कि अगले मंगलवार को लोकसभा निर्वाचन में सारे काम छोडकर सबसे पहले मतदान करेंगे।