राजस्थान के करणपुर से ट्रंकुलाइज कर लाया गया पवन चीता

0

स्जस्थान के करणपुर से ट्रंकुलाइज कर लाया गया पवन चीता

https://youtu.be/2DKrkeuJQ8w

स्क्रीप्ट
स्थान- श्योपुर
दिनांक – 04.05.2024
रिपोर्टर – नबी अहमद कुर्रैशी
स्लग- राजस्थान के करणपुर से ट्रंकुलाइज कर लाया गया पवन चीता
कूनो नेशनल पार्क से निकलकर राजस्थान के करौली जिले के सिमारा गांव पहुंचे पवन चीता को शनिवार को राजस्थान वनविभाग और कूनो की चीता ट्रेकिंग टीम ने टेंकुलाइज कर लिया है। कूनो प्रबंधन की टीम देर शाम पवन को लेकर कूनो नेशनल पार्क पहुंची। खास बात है कि, कूनो पार्क से काफी दूर निकल जाने की वजह से ट्रेंकुलाइज किया है। जबकी वीरा अभी भी मुरैना बार्डर पर अपना डेरा जमाए बैठी है, जिसकी ट्रेकिंग टीम निगरानी कर रही है। बता दें कि, नर चीता पवन और मादा चीता वीरा गुरुवार की दोपहर को कूनो पार्क से निकलकर मुरैना जिले के बरौठा गांव के बीहडों में पहुंच गया था, लेकिन पवन के कदम वहीं नहीं रूके और वह रातभर भटकते हुए राजस्थान के करौली जिले के करणपुर के सिमारा गांव पहुंच गया। शनिवार की सुबह कुछ ग्रामीणों ने चीते को एक खेत में बैठे देखा। ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी। जानकारी मिलते के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई। वन विभाग की टीम ने जानवर को देखकर चीता होने की पुष्टी की। वन विभाग ने टीम ने कूनो प्रबंधन की टीम को जानकारी दी। कूनो की ट्रेकिंग टीम राजस्थान पहुंची और पवन को रेस्क्यू आेपरेशन शुरू किया। 3 से 4 घंटे में टीम ने पवन को ट्रेंकुलाइज कर लिया। चीता रेक्यू आपरेशन को देखने के लिए चंबल नदी किनारे ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई।
विजुअल- 01

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *