कलेक्टर ने हरी झंडी दिखाकर मतदान दलों को किया रवाना
श्याेपुर 06.05.2024
कलेक्टर ने हरी झंडी दिखाकर मतदान दलो को किया रवाना
मतदान आज, सभी व्यवस्थाएं चाक-चौबंद, सुबह 07 बजे से डलेगे वोट
जिले की दोनो विधानसभाओं में कुल 05 लाख 14 हजार 234 मतदाता करेंगे मतदान
656 मतदान केन्द्रों पर डाले जायेगे वोट
ब्यूरोचीफ, नबी अहमद कुरैशी, श्योपुर मध्यप्रदेश
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी लोकेश कुमार जांगिड द्वारा लोकसभा निर्वाचन अंतर्गत श्योपुर जिले की श्योपुर एवं विजयपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए नियुक्त मतदान दलो को निर्वाचन सामग्री वितरण स्थल पॉलीटेक्निक कॉलेज श्योपुर से हरी झंडी दिखाकर शुभकामनाएं देते हुए रवाना किया गया। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत अतेन्द्र सिंह गुर्जर, अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. अनुज कुमार रोहतगी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। इसके पूर्व कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड द्वारा निर्वाचन सामग्री वितरण स्थल पर मतदान दलों को संबोधित करते हुए कहा कि लोकतांत्रिक प्रक्रिया में निर्वाचन का कार्य महत्वपूर्ण है। इस कार्य के लिए अधिकारियों एवं कर्मचारियों को दायित्व सौंपे गए हैं, सभी अधिकारी एवं कर्मचारी अपनी इस महती जिम्मेदारी को गंभीरता के साथ निर्वाचन आयोग के निर्देशो के अनुरूप निभाएंगे।
उल्लेखनीय है कि लोकसभा निर्वाचन के तहत 7 मई को वोट डाले जाएंगे, इसे दृष्टिगत रखते हुए मतदान केन्द्रों पर सभी प्रकार की व्यवस्थाएं चाक-चौबंद कर ली गई है। निर्वाचन सामग्री एवं ईव्हीएम मशीनो के साथ मतदान दल आज अपने-अपने निर्धारित मतदान केन्द्रों पर पहुंच गये है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी जांगिड ने बताया कि लोकसभा निर्वाचन के तहत जिले के सभी 656 मतदान केन्द्रों पर सभी प्रकार की आधारभूत सुविधाएं मुहैया कराई गई है। उन्होंने बताया कि सभी पोलिंग पार्टियों को आज मतगणना स्थल पालीटेक्निक कॉलेज से निर्वाचन सामग्री का वितरण कर श्योपुर एवं विजयपुर विधानसभा क्षेत्र के मतदान केन्द्रो के लिए भेजा गया है, सभी मतदान दल सेक्टर आफिसरो की निगरानी में अपने-अपने मतदान केन्द्रो पर पहुंच गए है।
बॉक्स:
श्योपुर एवं विजयपुर विधानसभा क्षेत्र में 5 लाख 14 हजार 234 वोटर
मुरैना-श्योपुर संसदीय क्षेत्र से कुल 15 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है। मुरैना-श्योपुर संसदीय क्षेत्र में 20 लाख 4 हजार 688 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग 7 मई को करेंगे। इसके लिये संसदीय क्षेत्र की 8 विधानसभा क्षेत्रों में 2 हजार 362 मतदान केन्द्र बनाये गये है। जिनमें मुरैना जिले की 6 विधानसभा क्षेत्रों में 1706 मतदान केन्द्र और श्योपुर जिले की 2 विधानसभा क्षेत्रों में 656 मतदान केन्द्र निर्धारित है।
बॉक्स:
एसपी अभिषेक आनंद ने किया सुरक्षाकर्मियो को ब्रीफ
पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक आनंद द्वारा सामग्री वितरण स्थल पर मतदान केन्द्रों की सुरक्षा में लगाये पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को ब्रीफ करते हुए कहा कि मतदान केन्द्रों पर चौकस रहते हुए अपने दायित्वो का निर्वहन करें। उल्लेखनीय है कि लोकसभा निर्वाचन के तहत सभी मतदान केन्द्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। 130 संवेदनशील मतदान केन्द्रों पर सीआरपीएफ के 1-4 का गार्ड तैनात रहेगा। इसके साथ ही राजस्थान से मिले 500 होमगार्ड के जवान सहित उमारिया से आये 50 होमगार्ड को तैनात किया जाएगा। जीआरपी के 165 जवान भी तैनात रहेंगे। जिला पुलिस बल के 700 जवान एवं 750 के लगभग विशेष पुलिस अधिकारी सुरक्षा व्यवस्था का जिम्मा संभालेगे। मतदान के दौरान मोबाइल तथा क्यूआरटी टीमें भी लगातार गश्त पर रहेगी।
बॉक्स:
कैमरो की नजर में रहेगे मतदान केन्द्र
लोकसभा निर्वाचन के तहत श्योपुर एवं विजयपुर के 492 मतदान केन्द्र कैमरों की नजर में रहेंगे, सभी मतदान केन्द्रों के अन्दर एवं बाहर परिसर में कैमरे लगाएगए हैं, इन कैमरों से वेबकास्टिंग भी होगी, जिसके माध्यम से मतदान केन्द्र की हर हलचल पर नजर रखी जा सकेगी। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में 34 कम्प्यूटर के जरिए इन कैमरो की लाइव वेबकास्टिंग देखने के लिए दल तैनात किया गया है। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में बनाये गये कन्ट्रोल कंमाड सेंटर से सभी मतदान केन्द्र लाइव जुड़े रहेंगे।