जिले में 69,17 फीसदी हुआ मतदान

0

समाचार क्रमांक:
जिले में 69.17 फीसद हुआ मतदान
जिले की दोनों की विधानसभा सीटों पर शांतिपूर्ण हुआ मतदान।
श्याेपुर ब्यूरो।
लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में मुरैना- श्योपुर लोकसभा सीट पर 7 मई को मतदान हुआ। श्योपुर जिले की दोनों विधानसभा सीटों पर 69.17 फीसद मतदान हुआ। जिले में कुल 5 लाख 14 हजार 234 मतदाताओं में से 3 लाख 55 हजार 716 मतदाताओं ने मतदान किया। श्योपुर विधानसभा क्षेत्र में 69.49 फीसद मतदाताओं ने वोट डाले वहीं विजयपुर विधानसभा में 68.86 फीसद मतदाताओं ने मतदान किया। जिले के सभी 656 मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्ण ढंग से मतदान हुआ।
श्योपुर विधानसभा क्षेत्र में 97 हजार 538 पुरूष मतदाताओं तथा 82 हजार 642 महिला मतदाताओं ने अपने वोट डाले, पुरूष मतदान का प्रतिशत 72.83 तथा महिला मतदान का प्रतिशत 65.92 रहा, कुल 1 लाख 80 हजार 181 वोट डाले गए। वहीं विजयपुर विधानसभा क्षेत्र में पुरूष मतदान का प्रतिशत 69.05 तथा महिला मतदान का प्रतिशत 68.64 रहा है, यहां 92 हजार 354 पुरूष मतदाताओं ने तथा 83 हजार 179 महिला मतदाताओं ने मतदान किया, कुल 01 लाख 75 हजार 535 वोट डाले गए। दोनों विधानसभा क्षेत्रों में 03 वोट थर्ड जेंडर के भी थे, जिनके द्वारा शत प्रतिशत मतदान किया गया।
बॉक्स:
जिले में शांतिपूर्ण हुआ मतदान, कलेक्टर-एसपी ने डाला वोट
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी लोकेश कुमार जांगिड तथा पुलिस अभिषेक आनंद द्वारा श्योपुर विधानसभा क्षेत्र के मतदान केन्द्र क्र. 97 शासकीय माध्यमिक विद्यालय चैनपुरा बगवाज पहुंचकर अपने वोट डाले। कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड कलेक्ट्रेट कार्यालय से सुबह 7 बजे मतदान करने के लिए मतदान केन्द्र पहुंचे तथा मतदान केन्द्र पर पहुंचकर अपना वोट डाला। पुलिस अधीक्षक अभिषेक आनंद भी दोपहर के समय मतदान केन्द्र पर मतदान करने पहुंचे तथा बूथ क्रमांक 97 पर वोट डाला। कलेक्टर एवं एसपी ने वोट डालकर अपने बाए हाथ की अंगुली में लगे अमिट स्याही के निशान को दिखाकर जिलेवासियों से रिकार्ड तोड मतदान की अपील की गई। इस अवसर पर मतदान केन्द्र के बीएलओ श्री वीरेन्द्र शर्मा सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित थे। अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ अनुज कुमार रोहतगी द्वारा सपरिवार मतदान केन्द्र पर पहुंचकर मतदान किया गया। लोकसभा निर्वाचन के तहत अपर कलेक्टर डॉ रोहतगी श्योपुर विधानसभा क्षेत्र के मतदान केन्द्र क्र. 97 शासकीय माध्यमिक विद्यालय चैनपुरा बगवाज पहुंचे तथा परिवार सहित अपना वोट डाला। सीईओ जिला पंचायत एवं स्वीप नोडल अतेन्द्र सिंह गुर्जर द्वारा इलेक्शन ड्यूटी सर्टिफिकेट ईडीसी के माध्यम से कलारना पंचायत के सलापुरा मतदान केन्द्र पर मतदान किया गया। एसडीएम श्योपुर मनोज गढवाल, डिप्टी कलेक्टर संजय जैन एवं तहसीलदार प्रेमलता पाल ने चैनपुरा बगवाज स्थित मतदान केन्द्र क्रमांक 97 पर मतदान किया।
बॉक्स:
कलेक्टर ने किया मतदान केन्द्रों का भ्रमण
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी लोकेश कुमार जांगिड द्वारा लोकसभा निर्वाचन के तहत मतदान प्रक्रिया शुरू होने के तत्काल बाद विभिन्न मतदान केन्द्रों पर पहुंचकर मतदान का जायजा लिया गया। इस दौरान उन्होंने पुराना फोरेस्ट कार्यालय, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय, महाराष्ट्र समाज धर्मशाला, प्राथमिक शाला भवन किला परिसर सहित अन्य मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया गया तथा मतदान प्रक्रिया का जायजा लिया गया। इसके उपरांत शाम के समय उन्होंने हाई स्कूल रायपुरा स्थित मतदान केन्द्र क्रमांक 101, सोईकलां स्कूल स्थित मतदान केन्द्र क्र 80 एवं 81, शासकीय प्राथमिक विद्यालय बगडुआ मतदान केन्द्र क्र. 60 तथा ग्राम पंचायत भवन ज्वालापुर स्थित मतदान केन्द्र क्र. 88 का अवलोकन किया गया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी लोकेश कुमार जांगिड द्वारा मतदान केन्द्रो के भ्रमण के दौरान मतदाताओं के लिए की गई व्यवस्थाओं एवं सुविधाओं का अवलोकन किया गया। उल्लेखनीय है कि जिलेभर के मतदान केन्द्रो पर जिला प्रशासन द्वारा मतदाताओं के लिए छाया, पानी तथा बैठने के लिए समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई थी, मतदान केन्द्रो को आकर्षक रूप में सजाते हुए बाहर परिसर में टेन्ट लगाये गये थे।
बॉक्स:
युवा वोटरो में दिखाई दिया उत्साह
लोकसभा निर्वाचन के तहत 18 प्लस वोटर में मतदान को लेकर जबरदस्त उत्साह देखा गया। शासकीय पीजी कॉलेज श्योपुर में स्थित मतदान केन्द्र 174 पर युवा वोटर आकाश राठौर, धर्मेन्द्र प्रजापति, शंशाक श्रीवास्तव, लोकेंद्र जोनवार ने उत्साह के साथ मतदान में भाग लिया। इस अवसर पर युवा वोटर्स ने अमिट स्याही का निशान दिखाते हुए युवाओं को अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने का आव्हान किया गया।
नव मतदाता भी जोश के साथ पहुंचे वोट डालने लोकसभा निर्वाचन के तहत इसी साल पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत नव मतदाता बने युवा भी जोश के साथ अपना वोट डालने के लिए मतदान केन्द्र पहुंचे। शासकीय हायर सैकेण्डरी स्कूल श्योपुर स्थित मतदान केन्द्र क्रमांक 199 पर नव मतदाता दक्षिता शर्मा, यथ शर्मा एवं देवाशुं शर्मा निवासी नौग्रह का मंदिर श्योपुर द्वारा अपना वोट डाला गया तथा निर्वाचन आयोग से मिले कलरफुल एवं आकर्षक ईपिक कार्ड को दिखाते हुए मतदान किया।
बॉक्स:
बुजुर्ग भी रहे मतदान में आगे
80 प्लस वोटर ने भी उत्साहपूर्वक मतदान में भाग लिया। पुराने सामान्य वन मंडल कार्यालय श्योपुर स्थित मतदान केन्द्र पर बालापुरा निवासी बुजुर्ग मुस्तफा द्वारा मतदान किया गया। इसी प्रकार मतदान केन्द्र क्रमांक 170 शासकीय माध्यमिक विद्यालय नागदा रोड वार्ड नंबर 10 पर बुजुर्ग मतदाताओं द्वारा मतदान कर लोकतंत्र की प्रक्रिया में भागीदारी की गई। इस अवसर पर तहसीलदार प्रेमलता पाल भी मौजूद रही। उल्लेखनीय है कि जिला प्रशासन द्वारा बुजुर्ग एवं दिव्यांग मतदाताओं के लिए व्हीलचेयर, रैम्प आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की गई थी।
बॉक्स:
पुलिस अधीक्षक द्वारा मतदान केन्द्रों का भ्रमण
एसपी अभिषेक आनंद द्वारा लोकसभा निर्वाचन के तहत जहां सभी मतदान केन्द्रो पर पुलिस अधिकारियों के माध्यम से सुरक्षा व्यवस्था को लेकर निगरानी रखी गई, वही उन्होंने श्योपुर, आवदा एवं बडौदा क्षेत्र के मतदान केन्द्रों का भ्रमण भी किया। इस दौरान उन्होने आवदा क्षेत्र के मतदान केन्द्र सहित राडेप, पाण्डोला, ढेंगदा के मतदान केन्द्रों पर पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया। उन्होंने नहर नागदा रोड पर स्थित शासकीय माध्यमिक विद्यालय के मतदान केन्द्रो का भी निरीक्षण किया।
बॉक्स:
मतदान को लेकर उत्साह, सुबह सवेरे ही पहुंचे लोग
श्योपुर जिले में मतदान को लेकर उत्साह का वातावरण दिखाई दिया, पोलिंग स्टेशनो पर मतदान प्रक्रिया के शुरू होते ही सुबह सवेरे वोट डालने के लिए लोग पहुंचने लगे। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री लोकेश कुमार जांगिड के निर्देशानुसार मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं के लिए छाया, पानी आदि की व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई थी। आदर्श एवं महिला प्रबंधित बूथो को विशेष साज-सज्जाकर सजाया गया। पिछले दो महीने से जारी स्वीप गतिविधियों एवं मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के चलते लोगों में अपार उत्साह दिखाई दिया। शहर में फॉरेस्ट कार्यालय भवन, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय, राजीव गांधी सभागार, प्राथमिक कन्या विद्यालय किला रोड, गुर्जर गौड धर्मशाला, महाराष्ट्र समाज धर्मशाला तथा किले के नीचे स्थित मतदान केन्द्रों पर सुबह से ही बडी संख्या में लोग मतदान के लिए पहुंचने लगे। वोट डालने के लिए बूथ की कतार में लगे मतदाताओं ने उत्साह के साथ वोटिंग करने के लिए अपने ईपिक कार्ड भी दिखाएं।
फाेटो नंबर- 03,04, 05, 06, 07. 08 09, 10

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *