...

गोद लिया बेटे ने की मां की हत्या बाथरूम में किया दफन

0
nbs live tv

nbs live tv

श्याेपुर 06.05.2024
गोद लिए बेटे ने बुजुर्ग मां की हत्या कर बाथरूम में किया दफन
– शहर के वार्ड क्रं. 07 बसेया माता मंदिर मोहल्ला की घटना, बुधवार की सुबह निकाली जाएगी डेड बोडी।
ब्यूरोचीफ, नबी अहमद कुरैशी, श्योपुर मध्यप्रदेश
श्योपुर में मां बेटे के रिश्ते को कंलकित करने का मामला समाने आया है। गोद लिए बेटे ने गहरी निंद में सो रही बुजुर्ग मां की हत्या कर बाथरूप में दफन कर दिया। घटना शहर के पोश कलोनी के वार्ड क्रं. 07 की घटना है। बेटे ने ही बुजुर्ग मां लापता होने की सूचना रिश्तेदारों व पुलिस को दी। पुलिस ने जब बेटे से सख्ती से पूछताछ की तो उसने मां की हत्या करने की बात भी स्वीकार कर ली। पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर मौका मुआयना कर लिया, लेकिन गुरूवार की सुबह शव को निकलवाया जाएगा। हालांकी पुलिस अभी इसकी पुष्टी नहीं कर रही है। पुलिस इस तरह की जानकारी होने की बात कह रही है।
जानकारी के अनुसार शहर के वार्ड क्रं. 07 निवासी 65 वर्षीय भुवनेंद्र पचौरी व उनकी पत्नी ऊषा देवी के कोई संतान नहीं थी। इसलिए उन्होंने अनाथ आश्रम से गोद लिया था। उस समय आरोपित दीपक 2-3 साल का था, तब से दीपक मां-बाप के साथ रह रहा था। 2015 में भुवेंद्र सेवानिवृत हो गए और 2016 में हार्टअटैक से उनकी मौत हो गई। तब से आरोपित दीपक और ऊषा साथ रह रहे थे। लेकिन दोनों मां-बेटों के बीच कम बनती थी। इसलिए दीपक दिल्ली चला गया था। अभी तीन-चार दिन पहले ही दिल्ली से आया था, तभी उसने 6 मई की रात बुजुर्ग मां को मौत के घाट उतारकर सीढ़ियों के नीचे बाथम में गड्ढा खोदकर दफन कर दिया। पड़ौसियों ने बताया कि 5 मई को दिन में उन्होंने मृतक महिला को घर पर देखा था, उसके बाद दिखाई नहीं दी। मां की हत्या करने के बाद बेटे ने रिश्तेदारों को सूचना दी कि मां कहीं लापता हो गई। महिला के रिश्तेदारों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस की पूछताछ में आरोपित दीपक ने मां की हत्या करने की बात कबूल कर ली। इसके बाद पुलिस ने मृतक के घर जाकर घटना स्थल का मौका मुआयना किया लेकिन शव नहीं निकाला। एसपी अभिषेक आनंद का कहना है कि, बुजुर्ग महिला की उसके बेटे द्वारा ही हत्या किए जाने की जाने जानकारी मिली है, अभी डेड बाडी ट्रेस नहीं हुई है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Seraphinite AcceleratorOptimized by Seraphinite Accelerator
Turns on site high speed to be attractive for people and search engines.