विश्व रेडक्रॉस दिवस पर कलेक्टर ने किया सप्ताह का शुभारंभ
श्याेपुर 06.05.2024
विश्व रेडक्रास दिवस पर कलेक्टर ने किया रेडक्रास सेवा सप्ताह का शुभारंभ
– जागरूकता अभियान के पोस्टर एवं हैंडबिल का विमोचन
ब्यूरोचीफ, नबी अहमद कुरैशी, श्योपुर मध्यप्रदेश
विश्व रेडक्रास दिवस के अवसर पर भारतीय रेडक्रास सोसायटी जिला शाखा श्योपुर के अध्यक्ष एवं कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड ने रेडक्रास सेवा सप्ताह के पोस्टर एवं हैंडबिल का विमोचन करते हुए स्वास्थ्य जागरूकता अभियान एवं रक्तदान जागरूकता अभियान को ओर अधिक गति के साथ चलाए जाने के उद्देश्य से बुधवार को जिलाधीश के कक्ष में विमोचन किया। इस अवसर पर रेडक्रास सोसायटी प्रदेश प्रबंध समिति समिति सदस्य अमित सूद, महावीर गुप्ता, कलेक्ट्रेट अधीक्षक दिलीप बंसल उपस्थित थे।
रेडक्रास सोसायटी प्रदेश प्रबंध समिति समिति सदस्य अमित सूद ने बताया कि भारतीय रेडक्रास सोसायटी के दिशा-निर्देशों के अनुसार जन जागरूकता अभियान के संदेशों को सहयोगी संस्थाओं, पुष्पा श्रीफाउडेंशन, भारत विकास परिषद, लाइफ केयर सोसायटी, स्व. मुकेश गुप्ता स्मृति सेवा न्यास एवं अन्य सक्रिय संस्थाओं के साथ मिलकर पोस्टर, हैंडबिल के माध्यम से जन जागरूकता के द्वारा गांव-गांव, घर-घर तक पहुंचाया जाएगा। रेडक्रास सप्ताह के अंतर्गत रेडक्रास की वार्षिक कार्य योजना एवं इस वर्ष की थीम मानवता को जीवित रखना के तहत जन जागरूकता अभियान के साथ-साथ, रक्तदान शिविरों, स्वास्थ्य शिविरों, स्त्री रोग परामर्श शिविरों, वृद्धजन स्वास्थ्य परीक्षण एवं सेवा कार्यो का आयोजन होगा।