श्रीलंका ने 27 साल बाद भारत से वनडे सीरीज जीती
श्रीलंका ने 27 साल बाद भारत से वनडे सीरीज जीती
श्रीलंका ने इतिहास पलटते हुए भारत को 27 साल बाद वनडे सीरीज हरा दी है। टीम ने कोलंबो में तीसरा वनडे 110 रन से जीता। बुधवार को श्रीलंका ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी और 7 विकेट खोकर 248 रन बना दिए। भारत 26.1 ओवर में 138 रन बनाकर सिमट गया।
श्रीलंका से अविष्का फर्नांडो ने 96, कुसल मेंडिस ने 59 और पाथुम निसांका ने 45 रन बनाए। भारत से डेब्यू कर रहे रियान पराग ने 3 विकेट लिए। बैटिंग में भारत से रोहित शर्मा ने 35, वॉशिंगटन सुंदर ने 30, विराट कोहली ने 20 और रियान पराग ने 15 रन बनाए। श्रीलंका से दुनिथ वेल्लालागे ने 5 विकेट लिए। जेफरी वांडरसे और महीश तीक्षणा को 2-2 विकेट मिले।
भारत को गौतम गंभीर की कोचिंग में पहली ही हार मिली। टीम ने श्रीलंका को टी-20 सीरीज 3-0 से हराई थी। जबकि वनडे सीरीज 2-0 से गंवा दी। भारत की हार में सबसे बड़ा योगदान बैटर्स का रहा। विराट कोहली, शुभमन गिल समेत टीम के सीनियर और युवा बैटर्स कुछ खास नहीं कर सके।
दुनिथ वेल्लालागे ने 27वें ओवर की पहली बॉल पर कुलदीप यादव को LBW किया। कुलदीप ने 6 रन बनाए। उनके विकेट के साथ ही श्रीलंका ने तीसरा वनडे 110 रन से जीत लिया और सीरीज भी 2-0 से अपने नाम कर ली।
सुंदर 30 रन बनाकर आउट
वॉशिंगटन सुंदर 30 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें महीश तीक्षणा ने 26वें ओवर में लॉन्ग ऑफ पर कैच कराया।
भारत के 8 विकेट गिरे
भारत ने 18 ओवर में ही 102 रन के स्कोर पर 8 विकेट गंवा दिए। जेफरी वांडरसे ने ओवर में शिवम दुबे को LBW किया, दुबे ने 14 बॉल पर 9 रन बनाए।
रियान पराग बोल्ड हुए
16वें ओवर में रियान पराग जेफरी वांडरसे की गेंद पर बोल्ड हो गए। वांडरसे ने गुड लेंथ बॉल फेंकी, पराग ने कोई शॉट ऑफर नहीं किया और बोल्ड हो गए।
श्रेयस अय्यर ने 8 रन बनाए
दुनिथ वेल्लालागे ने 13वें ओवर में 2 विकेट लिए। उन्होंने पहली बॉल पर अक्षर पटेल और पांचवीं बॉल पर श्रेयस अय्यर का विकेट लिया। अक्षर 2 रन बनाकर बोल्ड और श्रेयस 8 रन बनाकर LBW हुए। वेल्लालागे 4 विकेट ले चुके हैं।
अक्षर पटेल बोल्ड
दुनिथ वेल्लालागे ने पारी के 13वें ओवर में अपना तीसरा विकेट लिया। उन्होंने पहली ही बॉल पर अक्षर पटेल को बोल्ड कर दिया। अक्षर 7 बॉल पर 2 रन बनाए।
विराट कोहली फिर LBW
विराट कोहली श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में लगातार तीसरी बार LBW हो गए। उन्हें दुनिथ वेल्लालागे ने 20 रन के स्कोर पर पवेलियन भेज दिया। कोहली को पहले वनडे में वनिंदु हसरंगा और दूसरे वनडे में जेफरी वांडरसे ने LBW किया था।
पहले पावरप्ले में भारत ने 3 विकेट गंवाए
टीम इंडिया ने 10वें ओवर में ऋषभ पंत का विकेट भी गंवा दिया। पंत टीम के तीसरे विकेट रहे। उन्हें महीश तीक्षणा ने स्टंपिंग आउट कराया, पंत ने 9 बॉल पर 6 रन बनाए।
रोहित 35 रन बनाकर आउट
भारत ने 8वें ओवर में रोहित शर्मा के रूप में दूसरा विकेट गंवाया। दुनिथ वेल्लालागे ने रोहित को विकेटकीपर कुसल मेंडिस के हाथों कॉट बिहाइंड कराया। रोहित ने 20 बॉल पर 35 रन बनाए।
शुभमन गिल की पारी 6 रन पर समाप्त, फर्नांडो ने बोल्ड किया
5वें ओवर में भारत ने पहला विकेट गंवाया। यहां शुभमन गिल 6 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें असिथ फर्नांडो ने बोल्ड कर दिया। इस ओवर के बाद भारत का स्कोर 41/1 रहा।
रोहित ने तीक्षणा की बॉल पर लगातार तीन चौके मारे
रोहित शर्मा ने पारी का चौथा ओवर डालने आए महीश तीक्षणा के ओवर में लगातार तीन चौके मारे। उन्होंने ओवर की चौथी, 5वां और छठी बॉल को बाउंड्री के बाहर पहुंचाया।
रोहित शर्मा ने पहली बॉल पर चौका लगाया
रन चेज कर रही भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने पारी की पहली बॉल पर चौका लगाया। उन्होंने असिथ फर्नांडो के पहले ओवर की पहली बॉल को मिडविकेट बाउड्री के बाहर पहुंचाया।
इनिंग ब्रेक