Site icon NBS LIVE TV

SHEYOPUR-नगरपालिका परिषद की बैठक आयोजित की गई

SHEYOPUR

SHEYOPUR

SHEYOPUR श्योपुर में नगरपालिका परिषद की बैठक आयोजित की गई।

SHEYOPUR बैठक शुरू करते हुए सीएमओ सतीश मटसेनिया ने 16 बिदुओं का एजेंडा पढ़कर सुनाया।

SHEYOPUR लेकिन सत्तापक्ष के पार्षदों ने एजेंडा बिंदुओं पर विरोध जताते हुए हंगामा खड़ा कर दिया।

SHEYOPUR पार्षदों का आरोप है कि, हमारे वार्डों मेें काम नहीं हो रहा है जनता हमे गाली दे रही हैं, हम शुरू से ही गाली सुनते आ रहे और सुन लेंगे तो क्या फर्क पड़ेगा। पार्षदों के सवालों जवाब देते हुए नगरपालिका अध्यक्ष रेनू सुजीत गर्ग ने कहा कि, जितने काम आप लोगों के वार्ड में कराए हैं उतने काम ताे मेरे वार्ड में भी नहीं हुए, फिर भी आप विरोध कर हो तो अच्छी बात नहीं है। वार्ड क्रमांक 7 के पार्षद राजेंद्र मित्तल ने कहा कि, पीआइसी की बैठक नामातंरण के के अधिकार अध्यक्ष को दिए गए हैं वह हमे वापस दिए जाए क्योंकि नामातरण में जनता काम नहीं हो रहा है बल्की भ्रष्टाचार हो रहा है। इस पर अध्यक्ष ने कहा कि, ले लो हमे कोई अापत्ति नहीं है, लेकिन जब पार्षद इस बात के लिए सहमत हुए तो अध्यक्ष कोई पेच फंसा दिया। वार्ड 10 की पार्षद वंदना गर्ग ने कहा कि इन दो सालों में कितने नामातंरण हुए हमे इसकी जानकारी तक नही है। वार्ड क्रमांक 22 के पार्षद खालिद फारूखी ने कहा कि, हमारे वार्ड में दो सालों में कोई काम नहीं हुए हैं, छोटे-छोटे काम के लिए भी जनता परेशान है। परिषद की बैठक में इस बार पहले से ही हंगामा होने की सूचना थी, इसलिए परिषद द्वारा कोतवाली से फोर्स बुलाया गया। परिषद के बैठक दौरान 2 महिला पुलिसकर्मी सहित 5 जवान तैनात रहे। पुलिस द्वारा बैठक के दौरान वीडियोग्राफी भी गई। मध्य प्रदेश श्योपुर से ब्यूरो हेड नबी अहमद कुरैशी की रिपोर्ट


https://l.facebook.com/l.php?u=https%3A%2F%2Fyoutube.com%2Fwatch%3Fv%3DVeq5m3he5HQ%26si%3DPRtm4iQlm9Rf9-dd&h=AT215UqA1nKaUQz_zI65i-N00Heuyysf235atXgQZNH0S9J0AgR-r2K-VbSO4l1XUn4wUhsXvT9pa1MQgKF4SFZZwusLT1A4LUOzc_jOa7z-02D7B544vA2KJiHkcg_IjBs4&s=1

https://t.co/vLsmhrMezQ

DELHI-बुलडोजर एक्शन पर सुप्रीम कोर्ट गाइडलाइन जारी करेगा

SHEYOPUR-आशा कार्यकर्ता के पति ने एसपी से लगाई गुहार

SHEYOPUR-अज्ञात युवक ने महिला से की छेड़छाड़

SHEYOPUR-किसानों की समस्याओं के निदान की मांगों को लेकर कांग्रेस पार्टी जिले भर में ब्लाक मुख्यालयों पर धरना प्रदर्शन करेगी

SHEYOPUR-अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर मौके पर एक की मौत

Exit mobile version