Site icon NBS LIVE TV

sheyopur-बैंक के बाहर पार्किंग नहीं होने पर दस बैंक प्रबंधकों को थमाए नोटिस

sheyopur

sheyopur

sheyopur बैंक के बाहर पार्किंग नहीं होने पर दस बैंक प्रबंधकों को थमाए नोटिस

sheyopur – ट्रैफिक पुलिस ने होटल, बैंक का निरीक्षण का उचित पार्किं व्यवस्था करने के दिए निर्देश।

sheyopur एसपी वीरेंद्र जैन के निर्देश पर श्योपुर यातायात पुलिस द्वारा बैंक प्रबंधकों,

 

ब्यूरोचीफ, नबी अहमद कुर्रैशी, श्योपुर।

होटल व मैरिज गार्डन संचालकों से उचित पार्किंग व्यवस्था एवं इस हेतु सुरक्षा गार्ड तैनात करने तथा यातायात बाधित न करने के संबंध में नोटिस जारी कर हिदायत दी गई।

यातायात व्यवस्था को सुगम व सुरक्षित बनाने एवं शहर में सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए एसपी वीरेंद्र जैन के निर्देश पर निरीक्षक संजय सिंह राजपूत थाना प्रभारी यातायात द्वारा यातायात टीम के साथ शहर के विभिन्न स्थानों पर स्थित बैंकों के बैंक प्रबंधकों से मिलकर बताया गया कि उनकी शाखा में बैंक संबंधी कार्यों के संबंध में आने वाले लोगों के वाहनों की उचित पार्किंग व्यवस्था न होने के कारण मुख्य सड़क मार्ग पर वाहन खड़े किए जाने से निरंतर यातायात बाधित होने के साथ जाम की स्थिति निर्मित हो रही है। इस कारण सड़क का प्रयोग करने वाले अन्य पद यात्रियों एवं चालकों को असुविधा एवं खतरा उत्पन्न हो रहा है, तथा सड़क दुर्घटना होने की संभावना भी निरंतर बढ़ रही है। इसके संबंध में लगातार प्राप्त शिकायतों के तारतम्य में बैंकों को नोटिस जारी किए गए तथा उनको हिदायत दी गई कि आप बैंक शाखा में आने वाले वाहनों की उचित पार्किंग व्यवस्था करना सुनिश्चित करें तथा पार्किंग व्यवस्था हेतु प्रथक से सुरक्षा गार्ड तैनात करें। साथ ही वाहन चोरी तथा अन्य घटनाओं की रोकथाम हेतु अच्छी क्वालिटी के सीसीटीवी कैमरे आवश्यक रूप से लगाए जावे। भविष्य में यदि आपके बैंक संस्थान के बाहर सड़क पर वाहन खड़े कर यातायात बाधित करना एवं सड़क दुर्घटना होना पाया जाता है तो बैंक प्रबंधन के विरुद्ध भी उचित वैधानिक कार्यवाही की जावेगी। जिसकी पूर्णतः जिम्मेदारी बैंक प्रबंधन की होगी।
बॉक्स:
इन बैंकोें दिए नोटिस
यातायात पुलिस द्वारा यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया, मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, एचडीएफसी बैंक, आईडीबीआई बैंक, एक्सिस बैंक, आइसीआइसीआइ बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया को नोटिस जारी कर वाहनों की पार्किंग व्यवस्था का उचित प्रबंध कर सुगम एवं सुरक्षित यातायात के संचालन में सहयोग करने के अपील की है। इसके अलावा कई स्थानों पर संचालित होटल एवं मैरिज गार्डन के संचालकों को भी नोटिस जारी कर बेहतर यातायात व्यवस्था निर्मित किए जाने हेतु पार्किंग व्यवस्था का उचित प्रबंध करने एवं इस हेतु गार्ड तैनात किए जाने व वाहन चोरी व अन्य घटनाओं की रोकथाम हेतु सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने के संबंध में हिदायत दी गई।
मैरिज गार्डनों का भ्रमण करती पुलिस।

https://www.facebook.com/permalink.php?story_fbid=987108070095350&id=100063884984684

https://x.com/Nbs24x7

Exit mobile version