sheyopur-हरी झंडी दिखाकर नेशनल लोक अदालत के प्रचार-प्रसार वाहन को किया रवाना
sheyopur-हरी झंडी दिखाकर नेशनल लोक अदालत के प्रचार-प्रसार वाहन को किया रवाना
sheyopur राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं मप्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण,
sheyopur जबलपुर के दिशा-निर्देशानुसार 14 सितंबर, 2024 (शनिवार) को जिला न्यायालय,
ब्यूरोचीफ, नबी अहमद कुर्रैशी, श्योपुर
sheyopur एवं तहसील न्यायालय विजयपुर में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जाना सुनिश्चित किया गया है, जिसके परिपालन में जिला न्यायालय, श्योपुर के माननीय प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष श्योपुर राकेश कुमार गुप्त द्वारा आज जिले के शहरी व ग्रामीण अंचलों में लोगों को नेशनल लोक अदालत के प्रति जागरूक करने हेतु प्रचार-प्रसार वाहन को हरी झण्डी दिखाकर जिला न्यायालय श्योपुर से रवाना किया गया।
इस दौरान मुख्य रूप से डीएस चौहान, प्रधान न्यायाधीश, कुटुम्ब न्यायालय, लीलाधर सोलंकी, विशेष न्यायाधीश, राजकुमार वर्मा, जिला न्यायाधीश एवं सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अरूण कुमार खरादी, प्रथम जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश, मनदीप कौर सेहमी, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी, रिचा भट्ट. न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी, पूर्वी राय, न्यायिक मजिस्ट्रेट, प्रथम श्रेणी, श्योपुर व जिला विधिक सहायता अधिकारी शिखा शर्मा, उपस्थित रहें। प्रचार-प्रसार वाहन में उपस्थित पैरालीगल वालेंटियर विनोद पाठक द्वारा श्योपुर के कई ईलाकों में नेशनल लोक अदालत के बारे में लोगों को जानकारी दी गई व उन्हें उक्त लोक अदालत के लाभ से अवगत कराते हुये पैम्पलेट्स भी वितरित किए गए। इसी क्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्योपुर के पैरालीगल वालेंटिसर्य अर्पित शिवहरे, जया जारौलिया, हनुमान तिवारी, विकास बौद्ध द्वारा भी ग्रामीण क्षेत्रों में डोर टू डोर जाकर लोगों को इसके लाभ के बारे में बताते हुए पेम्पलेट्स वितरित किए गए।
sheyopur कैप्शन- जागरूकता रथ को रवाना करते न्यायाधीश।
https://www.facebook.com/newsthe.newindia/posts/1080276966897433
sheyopur-बस की छत पर बैठकर सफर कर रहे यात्री
sheyopur-बैंक के बाहर पार्किंग नहीं होने पर दस बैंक प्रबंधकों को थमाए नोटिस
sheyopur-बाइक चुराकर दोस्तों को बाइक गिफ्ट करने वाला चोर चढ़े पुलिस के हत्थे
sheyopur-संबल योजना में लाभ देने के निर्देश, पेंशन का लाभ मिला
1 thought on “sheyopur-हरी झंडी दिखाकर नेशनल लोक अदालत के प्रचार-प्रसार वाहन को किया रवाना”