mp-जन समस्या को लेकर दिया धरना प्रदर्शन
mp-जन समस्या को लेकर दिया धरना प्रदर्शन
mp- श्योपुर जिले में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने बुधवार को जिले की सभी ब्लॉकों पर धरना प्रदर्शन किया।
mp- यह धरना प्रदर्शन जनता को उसकी मूलभूत सुविधाएं दिलाए जाने
किसानों की आर्थिक परेशानी, महिलाओं-बालिकाओं के साथ हो रहे अत्याचार, एसटी, एससी, अल्पसंख्यक वर्गों पर अत्याचार, बिजली दरों में बेतहाशा वृद्धि, प्रदेश की खस्ताहाल सड़कें आदि के विरोध में की गई।
https://www.facebook.com/newsthe.newindia/posts/1082486803343116
https://www.instagram.com/reel/C_lNZcjuzg0/?hl=en
mp इस दौरान कांग्रेस जिला अध्यक्ष अतुल चौहान ने आरोप लगाते हुए बताया कि मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी से मिले पत्र का हवाला देते हुए बताया कि कांग्रेस इस बार किसानों की समस्याओं को प्रमुखता से उठाएंगी। खासतौर पर समर्थन मूल्य गेहूं और धान की खरीदी न होने को लेकर किसानों में इस मुद्दे को लेकर नाराजगी है। कांग्रेस किसानों के साथ खड़ी है कांग्रेस सरकार पर दबाव बनाएगी कि वह अपने वादे को पूरा करे। भारी बारिश से किसानों के सोयाबीन और धान की फसलों को नुकसान हुआ है। प्रदेश के 50 प्रतिशत किसानों की सोयाबीन फसल में फल ही नहीं लगा है। किसानों की लागत मूल्य दोगुना हो गई है। वर्ष 2011 में भी सोयाबीन की फसल के दाम 4300 रुपए प्रति क्विंटल थे। आश्चर्य की बात है कि आज भी वर्ष 2024 में पुराने दामों पर ही उनकी उपज खरीदी जा रही है। केंद्र एवं प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और किसान एमएसपी की मांग लगातार कई वर्षों से कर रहे है। आज भी उनकी फसलों को एमएसपी के समर्थन मूल्य पर खरीदी नहीं की जा रही है।केंद्र एवं प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और किसान एमएसपी की मांग लगातार कई वर्षों से कर रहे है। आज भी उनकी फसलों को एमएसपी के समर्थन मूल्य पर खरीदी नहीं की जा रही है। ऐसे कई मुद्दों और मांगों को लेकर कांग्रेस ने आज श्योपुर जिलें की ब्लॉक स्तर पर धरना प्रदर्शन कर सरकार को घेरा है।
mp श्योपुर से संवाददाता नबी अहमद कुरैशी की रिपोर्ट
sheyopur-आंगनबाडी केंद्रों पर पोषण माह तहत कार्यक्रम आयोजित
sheyopur-हरी झंडी दिखाकर नेशनल लोक अदालत के प्रचार-प्रसार वाहन को किया रवाना
sheyopur-किसानों की समस्या को लेकर दिया धरना
SHEYOPUR-ठगी पीड़ितों को दिलाया जाए तीन गुना भुगतानSHEYOPUR-बारिश से खराब हुई किसानों की फसलें, मुआवजा दें सरकार
2 thoughts on “mp-जन समस्या को लेकर दिया धरना प्रदर्शन”