Site icon NBS LIVE TV

 shyopur-कालेज में छात्रों ने 3 घंटे किया प्रदर्शन, कॉलेज व पुलिस प्रशासन से हुई बहस

SHYOPUR

SHYOPUR

 shyopur-कालेज में छात्रों ने 3 घंटे किया प्रदर्शन, कॉलेज व पुलिस प्रशासन से हुई बहस

shyopur- छात्र युवा संघर्ष समिति छात्राें की विभिन्न मांगों को लेकर 3 घंटे तक कॉलेज गेट पर बैठकर प्रदर्शन किया।

shyopur-इस दौरान छात्रों को कालेज व पुलिस प्रशासन से जमकर बहसबाजी होती रही।

छात्रों का कहना था कि, प्रोफेसर 1 लाख तक तनख्वा लेते है और बाहर का गुस्सा छात्रों पर उतारते है। इसके अलावा बडौदा, कराहल रूट पर बस चलाने की मांग रखी गई। हम कॉलेज की बिल्कुल बदनामी नही चाहते है यह हमारा मन्दिर है और शिक्षक भगवान। छात्रा जयपुर हॉस्पिटल आईसीयू में भर्ती थी इस वजह से वह फॉर्म जमा करने नहीं आ पा रही थी, लेकिन उस समय हमने कुछ नहीं बोला उसके बाद भी आए दिन उनकी शिकायत छात्र करते रहते हैं।
रिपोर्टर- नबी अहमद कुर्रैशी

https://www.facebook.com/newsthe.newindia/posts/1082988583292938

https://www.instagram.com/reel/C_nOWQXxVHf/?hl=en

 

https://x.com/Nbs24x7

Exit mobile version