shyopur-एबीवीपी का पीजी कॉलेज में धरना प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन
shyopur-एबीवीपी का पीजी कॉलेज में धरना प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन
-shyopur- कन्या छात्रावास चालू करने, बड़ौदा कराहल बस चालू करने की मांग।
shyopur-ज्ञापन सौंपते अभाविप कार्यकर्ता।
ब्यूरोचीफ, नबी अहमद कुरैशी श्योपुर।
शुक्रवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद श्योपुर के कार्यकर्ता जिला संयोजक आशुतोष मित्तल व छात्र नेता गणेश शर्मा के नेतृत्व में कॉलेज पहुंचे छात्र नेताओं ने धरना प्रदर्शन कर जमकर नारेबाजी की छात्र नेता मुख्य द्वार पर बैठ गए 2 घण्टे चले धरना प्रदर्शन में प्रभारी प्राचार्य ने मांगों को जल्दी पूरा कराने का आश्वासन दिया तब छात्र नेता वहां से उठे छात्र नेताओं ने बताया कि हमनें 9 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन दिया है कॉलेज परिसर में बने कन्या छात्रावास को जल्द से जल्द चालू करने, कॉलेज में जनरेटर व्यवस्था को दुरुस्त करने, कराहल बड़ौदा तक कॉलेज की बस चालू करने, कॉलेज समय से न आने वाले प्राध्यापको पर कार्यवाही व नियमित क्लास, लॉ कॉलेज में प्राध्यापकों की नियुक्ति व सुचारू रूप से संचालन, कॉलेज के मुख्य द्वार पर गार्डों की नियुक्ति, बड़ौदा महाविधालय के नवीन भवन का निर्माण व रेगुलर क्लासेज, महाविधालय में धूम्रपान निषेध करने की मांग रखी है। प्रदर्शन के दौरान खूब गहमागहमी होती रही आखरी में सारी मांगों को जल्द पूरा कराने का आश्वासन लेकर कार्यकर्ता वहां से खड़े हुए। इस दौरान विशाल शर्मा, सुनील गुर्जर, अभिषेक वैष्णव, सूर्यप्रकाश मीणा, विष्णु वाल्मीक, सौरव जाट, विभू शर्मा, ध्रुव गर्ग, गोविंद गुर्जर, अभिषेक मीणा, राजेश इंदौरी, विट्ठल जाट, सुमित नामा, मनीष गुर्जर, देवेन्द्र मीणा, रोहित वैष्णव ललित जाट आदि कार्यकार्त उपस्थित रहे।
https://www.facebook.com/newsthe.newindia/posts/1082566910001772
https://www.instagram.com/reel/C_lgIVLtrxv/?hl=en
sheyopur मियावाकी प्लाटेंशन का अवलोकन, आवास, आयुष्मान की प्रगति भी देखी
SHEYOPUR-ठगी पीड़ितों को दिलाया जाए तीन गुना भुगतान
SHEYOPUR-बारिश से खराब हुई किसानों की फसलें, मुआवजा दें सरकार
1 thought on “shyopur-एबीवीपी का पीजी कॉलेज में धरना प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन”