...

shyopur-वीरांगना रानी दुर्गावती के जीवन पराक्रम एवं सुशासन पर सेमिनार आयोजित

1
shyopur

shyopur

shyopur-वीरांगना रानी दुर्गावती के जीवन पराक्रम एवं सुशासन पर सेमिनार आयोजित

shyopur-राज्य शासन द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान श्योपुर में

shyopur-वीरांगना रानी दुर्गावती के जीवन पराक्रम एवं सुशासन के लिए किए गए नवाचारों पर सेमिनार का आयोजन किया गया।

shyopur-सेमिनार में प्राचार्य डाइट राघवेंद्र सिंह सिकरवार सहित जिले के तीनों विकासखंडों से 50 शिक्षक, मास्टर ट्रेनर ,बी.ए.सी.एवं जन शिक्षकों द्वारा सहभागिता की गई।
सेमिनार सत्र की शुरुआत डाइट के शिक्षक शिक्षा प्रभारी प्रदीप मुदगल द्वारा सेमिनार के उद्देश्य एवं रानी दुर्गावती के जीवन परिचय पर शिक्षकों के साथ अवगत कराते हुए विस्तार से चर्चा की गई और रानी दुर्गावती के जीवन से जुड़े हुए पहलुओं पर विस्तार से सेमिनार में उपस्थित लोगों को अवगत कराया गया। सेमिनार में राधेश्याम गुर्जर, गिरधर गोपाल गर्ग, शिक्षिका मोनिका शर्मा, शिक्षक प्रभु दयाल राजपूत, बीएसी राकेश शर्मा, पुष्पेंद्र यादव ने अपने अनुभवों के साथ रानी दुर्गावती के जीवन काल सुशासन नवाचार साहित्य एवं इतिहास पर अपने विचार व्यक्त किया।

shyopur
shyopur

डाइट के प्रदीप मुदगल ने बताया कि मुख्यमंत्री जी की घोषणा के अनुक्रम में सेमिनारों पर जो चर्चा की गई है उन चर्चा के आधार पर रानी दुर्गावती जी के जीवन पराक्रम एवं सुशासन के लिए किए गए नवाचारों से सभी शिक्षकों एवं विद्यार्थियों को अवगत कराया जाये तथा अपने-अपने विकासखंड क्षेत्र की शालाओं में रानी दुर्गावती जी के जीवन पराक्रम एवं सुशासन पर परिचर्चाए आयोजित की जाए।
ब्यूरोचीफ नबी अहमद कुर्रैशी, श्योपुर। सुशासन पर सेमिनार आयोजित।

https://www.facebook.com/newsthe.newindia/posts/1084235816501548

https://x.com/Nbs24x7

https://www.instagram.com/p/C_s5HqTvcQu/?hl=en

 shyopur-कालेज में छात्रों ने 3 घंटे किया प्रदर्शन, कॉलेज व पुलिस प्रशासन से हुई बहसshyopur-बैंड-बाजों के साथ बिराजे गणपति बप्पा

shyopur-छिमछिमा के दर्शन करने जा रहे पांच लोगों पर गिरी आकाशीय बिजली

shyopur-पैदल यात्रा कर दर्शन के लिए पहुंचे मंत्री श्री रावत

shyopur-जिले की 01 लाख 11 हजार 262 बहनाओं को मिली राशि

1 thought on “shyopur-वीरांगना रानी दुर्गावती के जीवन पराक्रम एवं सुशासन पर सेमिनार आयोजित

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Seraphinite AcceleratorOptimized by Seraphinite Accelerator
Turns on site high speed to be attractive for people and search engines.