NBS LIVE TV

SHYOPUR-घर में युवक ने फांसी लगाकर युवक ने की आत्म हत्या

SHYOPUR घर में युवक ने फांसी लगाकर युवक ने की आत्म हत्या

SHYOPUR कोतवाली थाना क्षेत्र के इस्लामपुरा में एक युवक

SHYOPUR ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली।

SHYOPUR
SHYOPUR

SHYOPUR पुलिस ने शव का पीएम कराने के बाद स्वजन को सौंप दिया और मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि सूचनाकर्ता साकिर पुत्र वशीर अंसारी ने थाने आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि उनके घर पर रविवार की सुबह 6 बजे भाई नासिर अंसारी 33 साल ने अज्ञात कारणों के चलते घर के कमरे में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली।

https://www.facebook.com/newsthe.newindia

मृतक ने फांसी क्यों और किन कारणों के चलते लगाई है इस बात का अभी खुलासा नही हो सका है। पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है।ब्यूरोचीफ नबी अहमद कुर्रैशी, श्योपुर।

https://x.com/Nbs24x7

https://www.instagram.com/reel/C_uwgy-RW25/?hl=en

shyopur-वीरांगना रानी दुर्गावती के जीवन पराक्रम एवं सुशासन पर सेमिनार आयोजित

 

 

Exit mobile version