shyopur-राष्ट्रीय खो-खो टूर्नामेंट से लौटे खिलाड़ियों का किया स्वागत

1
shyopur-

shyopur-

shyopur-राष्ट्रीय खो-खो टूर्नामेंट से लौटे खिलाड़ियों का किया स्वागत

shyopur-श्योपुर राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धा आसान नहीं होती है।

shyopur- हमारी बेटियों ने शानदार प्रदर्शन से साबित कर दिया

shyopur- कि मैदान कैसा भी हो मेहनत रंग जरूर लाती है।

shyopur यह बात जिला खो-खो संघ के अध्यक्ष बिहारी सिंह सोलंकी ने मंगलवार को राष्ट्रीय खो-खो टूर्नामेंट में भाग लेकर

लौटी खिलािड़यों को सम्मानित करते हुए कही। स्कूल गेम्स फेडरेशन आफ इंडिया द्वारा आयोजित राष्ट्रीय खो-खो टूर्नामेंट में श्योपुर की सिमरन मीणा एवं दिशा मीणा ने भाग लेकर जिले का नाम रोशन किया। संघ के जिला सचिव पंकज शर्मा और उपाध्यक्ष दीपक गौड़ ने कहा कि युवा खिलािड़यों को बड़े सपने देखने और उन्हें पूरा करने की जिद जरूरी है। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता के लिए जिले से पांच बालिकाओं का चयन हुआ था। सिमरन एवं दिशा के शानदार प्रदर्शन किया है। कोच डेलन, शुभम बैरागी सहित सीनियर खिलाड़ी उपिस्थत रहे। राष्ट्रीय खो-खो टूर्नामेंट से लौटी सिमरन मीणा व दिशा मीणा।ब्यूरोचीफ नबी अहमद कुर्रैशी, श्योपुर।
कैप्शन- खो-खो टूर्नामेंट से लौटे खिलाड़ी।

https://www.facebook.com/newsthe.newindia/posts/1086262489632214

SHYOPUR-गणेश पंडालों लग ही झांकियां, उमड़ रही भीड़

 

1 thought on “shyopur-राष्ट्रीय खो-खो टूर्नामेंट से लौटे खिलाड़ियों का किया स्वागत

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *