shyopur-6 लीटर कच्ची शराब के साथ युवक गिरफ्तार
shyopur-6 लीटर कच्ची शराब के साथ युवक गिरफ्तार
shyopur-कराहल थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए
shyopur-अवैध शराब के साथ एक युवक को गिरफ्ताार किया है
shyopur- पुलिस ने आरोपित को 9 सितंबर की दोपहर 3 बजे बिजली आफिस के पीछे से शराब ले जाते गिरफ्तार किया है।
तलाशी के दौरान पुलिस ने उसके पास से 6 लीटर कच्ची शराब बरामद की है, जिसकी कीमत 600 रुपये है। पूछताछ में आरोपित ने अपना नाम दिलीप पुत्र रमेश आदिवासी निवासी खिरखिरी बताया है। पुलिस ने उसके खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
ब्यूरोचीफ नबी अहमद कुर्रैशी, श्योपुर।
https://www.facebook.com/newsthe.newindia/posts/1086267446298385
shyopur-पुलिस को देनी होगी किराएदारों की सूचना
shyopur- शहर में राधा अष्टमी पर निकला चल समारोहshyopur-रायपुरा से श्योपुर की तरफ बन रहे नेशनल हाइवे की रोड की चौड़ाई बढ़ाई जाए
shyopur-पानी में डूबे रपटे से जोखिम उठाकर रपटे पार कर रहे लोग
shyopur-राष्ट्रीय खो-खो टूर्नामेंट से लौटे खिलाड़ियों का किया स्वागत
1 thought on “shyopur-6 लीटर कच्ची शराब के साथ युवक गिरफ्तार”