Site icon NBS LIVE TV

shyopur-सीईओ जिला पंचायत द्वारा पिपरानी, मोरेका, टर्राकला ग्रामों का भ्रमण

shyopur

shyopur

shyopur-सीईओ जिला पंचायत द्वारा पिपरानी, मोरेका, टर्राकला ग्रामों का भ्रमण

shyopur-आवास निर्माण एवं आयुष्मान कार्ड बनाने का जायजा लिया

shyopur-आवास कार्याे का जायजा लेते जिला पंचायत सीइओ।

shyopur जिला पंचायत सीइओ अतेंद्र सिंह गुर्जर द्वारा आज प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना

एवं पीएम जनमन योजना के तहत स्वीकृत आवास निर्माण कार्यो का जायजा लिया गया। इस दौरान उन्होने आदिवासी विकासखण्ड कराहल के ग्राम गोरस, पिपरानी तथा विजयपुर विकासखण्ड के ग्राम मोरेका, टर्राकला का भ्रमण कर आवास निर्माण कार्य एवं आयुष्मान कार्ड बनाये जाने के कार्यो की प्रगति का अवलोकन किया गया। इस अवसर पर पीओ मनरेगा विक्रम जाट, सहायक यंत्री श्री बृज तोमर सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।
सीईओ जिला पंचायत अतेन्द्र सिंह गुर्जर ने ग्राम भ्रमण के दौरान आवास हितग्राहियों से चर्चा करते हुए समझाइश दी कि शीघ्रता के साथ आवास निर्माण का कार्य पूर्ण किया जायें। इसी प्रकार आयुष्मान कार्ड बनाये जाने के कार्य की मैदानी समीक्षा भी की गई। उन्होने कहा कि पीएम जनमन योजना के तहत सभी सहरिया हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड बनाये जाने है, जिसका कार्य सतत् रूप से किया जा रहा है। उन्होने कहा कि जिन लोगों के आधार अपडेशन होने है, वे अपने गांव में आधार ऑपरेटर के माध्यम से आधार अपडेशन करा सकते है। समीक्षा के दौरान पाया गया कि प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत ग्राम पंचायत मोरेका में 398 आवास स्वीकृत किये गये है, जिनमें से 397 को पहली किस्त, 364 हितग्राहियों को दूसरी तथा 279 हितग्राहियों को तीसरी किस्त प्रदाय की जा चुकी है तथा 190 आवास पूर्ण चुके है। इसी प्रकार ग्राम पंचायत टर्राकला में 213 आवास स्वीकृत है तथा 212 को पहली किस्त एवं 205 हितग्राही को द्वितीय किस्त एवं 196 को तीसरी किस्त प्रदाय की गई है तथा 186 आवास पूर्ण हो चुके है। ग्राम पंचायत गोरस में 580 आवास स्वीकृत है तथा 580 को पहली किस्त, 550 को दूसरी तथा 417 को तीसरी किस्त दी गई है एवं लगभग 253 आवास पूर्ण हो गये है। ग्राम पंचायत पिपरानी में 394 आवास स्वीकृत है तथा 393 को पहली किस्त, 384 को दूसरी तथा 322 को तीसरी किस्त दी गई है एवं 245 आवास पूर्ण हो गये है। इसी प्रकार पीएम जनमन योजना के तहत टर्राकला में 419 आवास स्वीकृत किये गये है, जिनमें 391 को प्रथम, 335 को द्वितीय तथा 150 को तृतीय किस्त प्रदान की गई है तथा 50 आवास पूर्ण हो गये है। इस योजना के तहत पिपरानी में 41 आवास स्वीकृत किये गये है तथा 4 को प्रथम किस्त जारी की गई है। मोरेका में 11 आवास स्वीकृत किये गये है, इन ग्रामों में सर्वे का कार्य चल रहा है, इसी अनुसार स्वीकृति प्रदान की जा रही है। सीईओ जिला पंचायत द्वारा हितग्राहियों से चर्चा करते हुए अवगत कराया कि आवास निर्माण की प्रगति के आधार पर बैंक खातो में किस्त का प्रदाय किया जा रहा है, सभी हितग्राही शीघ्रता के साथ अपने-अपने आवास पूर्ण करें। योजना के तहत हितग्राही को आवास निर्माण के लिए 2 लाख रूपये की राशि तथा मनरेगा योजना में 90 दिन की मजदूरी की राशि उपलब्ध कराई जा रही है।ब्यूरोचीफ नबी अहमद कुर्रैशी, श्योपुर।

https://www.facebook.com/newsthe.newindia/posts/1086275639630899

shyopur- शहर में राधा अष्टमी पर निकला चल समारोह

shyopur-रायपुरा से श्योपुर की तरफ बन रहे नेशनल हाइवे की रोड की चौड़ाई बढ़ाई जाए

shyopur-पानी में डूबे रपटे से जोखिम उठाकर रपटे पार कर रहे लोग

shyopur-राष्ट्रीय खो-खो टूर्नामेंट से लौटे खिलाड़ियों का किया स्वागत

shyopur-6 लीटर कच्ची शराब के साथ युवक गिरफ्तार

Exit mobile version