...

shyopur-माय भारत पोर्टल पर कार्यशाला का आयोजन जीवाजी विश्व विद्यालय ग्वालियर

1
shyopur

shyopur

shyopur-माय भारत पोर्टल पर कार्यशाला का आयोजन जीवाजी विश्व विद्यालय ग्वालियर

shyopur-के राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ द्वारा पीएम एक्सीलेंस कालेज में

shyopur-माय भारत पोर्टल पर कार्यशाला का आयोजन किया गया।

shyopur जीवजी विश्वविद्यालय समन्वयक श्री हरिशंकर कंसाना, प्राचार्य डॉ विपिन बिहारी शर्मा एवं जिला संगठक डॉ ओपी शर्मा द्वारा माँ सरस्वती

shyopur
shyopur

तथा युवाओ के प्रेरणा स्त्रोत स्वामी विवेकानंद जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पूजन के साथ कार्यशाला का शुभारंभ हुआ। प्राचार्य डॉ विपिन बिहारी शर्मा ने कहा कि रासेयो द्वारा विद्यार्थियो को व्यक्तित्व विकास के अधिक अवसर मिलते है, वही गतिविधियों द्वारा जुड़कर समाज सेवा कि भावना से कार्य करते हुए राष्ट्र निर्माण में योगदान देते है, जिला संगठक डॉ ओपी शर्मा ने कार्यशाला के उदेश्यों पर प्रकाश डाला। पीएमश्री कॉलेज कि कम्प्यूटर लेब में जिले के सभी कार्यक्रम अधिकारियों तथा प्रत्येक संस्था से एक स्वयं सेवक को प्रशिक्षण दिया गया। मास्टर ट्रेनर दीप किशोर परसेरिया तथा प्रो वेदांकी खंडेलवाल ने सभी कार्यक्रम अधिकारियो को कम्प्यूटर पर माय भारत पोर्टल पर एनएसएस के विद्यार्थियों का रजिस्ट्रेशन करने के संबंध में प्रशिक्षण देते हुए बताया कि कार्यक्रम अधिकारी अपना रजिस्ट्रेशन करेंगे, कार्यक्रम समन्वयक हरिशंकर कंसाना ने बताया कि रासेयों की सभी इकाइयां सर्वप्रथम. समय सीमा में एक्सल सीट में पंजीयन कि जानकारी निर्धारित प्रपत्र में भेजें, सभी इकाइयां सलाहकार समिति की बैठक तथा उन्मुखीकरण कार्यक्रम अवश्य करवाना सुनिश्चित करें। रासेयों नियमित गतिविधि रजिस्टर का संधारण के साथ उन्हें रासेयों के महत्वपूर्ण दिवस पर कार्यक्रम आयोजित करें। कार्यशाला उपरान्त प्रमाण पत्र वितरित किए। प्रशिक्षण में जीवाजी विश्व विद्यालय सहयोगी आकाश आष्टाना तथा पुनीत बंसल ने भी उपस्थित रहें। इस अवसर पर बड़ौदा, विजयपुर, कराहल तथा श्योपुर की रासेयों इकाई के कार्यक्रम अधिकारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।नबी अहमद ब्यूरोचीफ, श्योपुर।

https://www.facebook.com/newsthe.newindia/posts/1087469302844866 

https://x.com/Nbs24x7

https://www.instagram.com/reel/C_5Jh8ktuSn/

1 thought on “shyopur-माय भारत पोर्टल पर कार्यशाला का आयोजन जीवाजी विश्व विद्यालय ग्वालियर

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Seraphinite AcceleratorOptimized by Seraphinite Accelerator
Turns on site high speed to be attractive for people and search engines.