...

shyopur फसल नुकसान की सूचना 72 घंटे के अंदर बीमा कंपनी को दी जाये

0
shyopur

shyopur

shyopur-फसल नुकसान की सूचना 72 घंटे के अंदर बीमा कंपनी को दी जाये

shyopur-मौसम खरीफ वर्ष 2024 में तहसील श्योपुर, बड़ौदा, कराहल, विजयपुर, वीरपुर क्षेत्र में

shyopur-किसानों द्वारा अधिसूचित फसलों का फसल बीमा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनांतर्गत कराया गया है।

shyopur वर्तमान में लगातार वर्षा होने से कुछ खेतों में जल भराव व फसल नुकसान की सूचना मिल रही है।\

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनांतर्गत 72 घंटों के भीतर नुकसान की सूचना ए.आई.सी. बीमा कंपनी भोपाल को दिये जाने का प्रावधान है। इस संबंध में कृषकों से अनुरोध है कि ए.आई.सी. बीमा कंपनी भोपाल के टोल फ्री नं. 18002337115, 18005707115 पर फसल नुकसान के संबंध में अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।
उप संचालक कृषि पी गुजरे ने बताया कि फसल क्षति की सूचना देने हेतु निर्धारित सूचना सह-दावा प्रपत्र में जानकारी तैयार कर उसके साथ आधार कार्ड, बैंक पासबुक, कृषि भूमि की ऋण पुस्तिका, बैंक पावती, की छायाप्रति आवेदन के साथ एआईसी बीमा कंपनी भोपाल के ई-मेल आईडीपर भेजें।
इस संबंध में कृषक जिला प्रतिनिधि श्री शशांक राजपूत मो. 9098570009, श्योपुर तहसील प्रतिनिधि रविन्द्र अटल मो. नं. 8269713620, बड़ौदा तहसील प्रतिनिधि श्री रामभजन मीणा, मो. नं. 7879290400, कराहल तहसील प्रतिनिधि सत्यप्रकाश गौतम मो. 9098445563 एवं विजयपुर तहसील प्रतिनिधि प्रेमसिंह धाकड़ मो. 7828290382, बीरपुर तहसील प्रतिनिधि सोबीकांत शर्मा, मो. 6261315993 पर संपर्क कर निर्धारित आवेदन के साथ आवश्यक अभिलेख जमा कर सकते हैं। कृषि विभाग ने किसानो से अपील की है कि फसल का बीमा होने पर अतिवर्षा से फसल नुकसान की सूचना अवश्य दें, और प्रधानमंत्री फसल बीमा का लाभ उठायें।

https://x.com/Nbs24x7

https://www.instagram.com/reel/C_5Jh8ktuSn/

https://www.facebook.com/newsthe.newindia/posts/1087469302844866

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Seraphinite AcceleratorOptimized by Seraphinite Accelerator
Turns on site high speed to be attractive for people and search engines.