Site icon NBS LIVE TV

shyopur-जल झूलनी एकादशी आज, जल बिहार को निकलेंगे ठाकुर जी

shyopur-

shyopur-

shyopur-जल झूलनी एकादशी आज, जल बिहार को निकलेंगे ठाकुर जी

shyopur-जल झूलनी एकादशी के मौके पर शनिवार को भगवान जल विहार करेंगे।

shyopur-डोलग्यारस की तैयारी को लेकर जायजा लेते नगरपालिका कर्मचारी।

shyopur इस अवसर पर नगर के विभिन्न मंदिरों से चांदी व मोती जड़ित विमानों में बैठाकर भगवानों को जल बिहार के लिए बंजाराडैम ले जाया जाएगा।

डोलग्यारस के नाम से मनाए जाने वाले इस त्योहार की तैयारी विभिन्न मंदिर समितियों सहित प्रशासन ने पूरी कर ली है। कलेक्टर एवं एसपी ने इस त्योहार को शांतीपूर्वक मनाने के उद्देश्य से शांति समिति की बैठक में पहले ही संबंधित अधिकारियों को व्यवस्थाएं बनाने के निर्देश दे दिए हैं।
नगर की साफ-सफाई, पेयजल व्यवस्था के साथ-साथ बाजार में रोशनी की व्यवस्था नगर पालिका की ओर से की गई है। श्योपुर शहर में डोल ग्यारस पर देवताओं के विमान निकाले जाने की परंपरा काफी प्राचीन है। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी शुक्रवार को तीन दर्जन प्रमुख मंदिरों से चांदी, पीतल व लकडी के निर्मित कलात्मक विमानों में देव प्रतिमाओं को गाजेबाजे के साथ निकाला जाएगा। अपरान्ह 4 बजे के बाद से नगर के विभिन्न मंदिरों से विमानों में सजे भगवानों को गणेश बाजार में आना शुरु हो जाएगा, जहां से बैंडबाजों की धुनों व मंत्रोच्चारण के बीच भगवानों का चल समारोह निकाला जाएगा।इस त्योहार की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

Exit mobile version