Site icon NBS LIVE TV

shyopur-जेसीअाइ द्वारा डांस टेलेंट प्रतियोगिता आयोजित

shyopur

shyopur

shyopur-जेसीअाइ द्वारा डांस टेलेंट प्रतियोगिता आयोजित

shyopur-जेसी वीक कमेटी के सदस्य सीए नितिश गुप्ता ने बताया कि जेसी सप्ताह के

shyopur-तीसरे दिन गुरुवार को श्योपुर डांस टैलेंट का आयोजन श्रीराम धर्मशाला में किया गया।

shyopur जिसमे शहर के कई प्रतिभागियों ने भाग लिया जिसमे विजेता कनक सोनी एवं उपविजेता कृष्णा कटारिया रही।

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में दिनेश एवं गवर्नमेंट ठेकेदार हिमांशु गोयल, मुख्य अतिथि एसडीओपी राजीव गुप्ता, जेसीआई अध्यक्ष दीपक मंगल, जेसी वीक चेयरमैन अनीस जैन, आईपीपी हेमंत मित्तल, सचिव जतिन वर्मा, वीक कॉर्डिनेटर रोहित शर्मा घी वाले, वीक कमिटी सदस्य सीए नितिश गुप्ता, रविन्द्र गुप्ता, पवन जिंदल, आशीष मित्तल, श्याम शर्मा, आशीष चौहान, परियोजना संचालक नरेंद्र मुद्गल, जितेंद्र मंगल, रोशन शर्मा, महावीर शिवहरे, दिनेश गर्ग, राहुल गुप्ता, विपुल मित्तल, विनोद बंसल, प्रांकूल राय, एवं राजकुमार शर्मा, अनिल शर्मा, लोकेश गुप्ता आदि जेसी सदस्य, कार्यक्रम के जज, एवं शहरवासी उपस्थित रहे। इसके साथ ही दोपहर में महिलाओं एवं बच्चों के लिए ड्राइंग कंपटीशन एवं फैशन शो का आयोजन किया गया
फोटो नंबर- 03
कैप्शन- डांस प्रतियोगिता के विजेता के शील्ड देते अतिथि।

Exit mobile version