Site icon NBS LIVE TV

SHYOPUR-15 को आएंगे प्रभारी बैजनाथ लेंगे कार्यकर्ता बैठक

SHYOPUR

SHYOPUR

SHYOPUR-15 को आएंगे प्रभारी बैजनाथ लेंगे कार्यकर्ता बैठक

SHYOPUR-प्रदेश में किसानों, महिलाओं छोटे व्यापारियों और अन्य वर्गो के साथ हो रहें

SHYOPUR-अन्याय पूर्ण कार्यों के खिलाफ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष जीतू पटवारी के निर्देशन में

किसान न्याय यात्रा की तैयारियों को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा एक बैठक दिनांक 15 सितम्बर रविवार को दिन के 12 बजे शहर के पाली रोड स्थित कूनो पैलेस में रखी गईं हैं।
उपरोक्त बैठक की जानकारी देते हुए कांग्रेस जिला अध्यक्ष अतुल चौहान ने प्रेस को बताया कि भाजपा की मोहन सरकार द्वारा प्रदेश में किसानों, महिलाओं व्यापारियों, और अन्य गरीब वर्गो के साथ अन्याय पूर्ण बर्ताव किया जा रहा है इसी को लेकर अगले हफ्ते में कांग्रेस पार्टी जनहित और किसान हित में आंदोलन करेगी चौहान ने बताया की इसी की तैयारी को लेकर प्रदेश कांग्रेस से आंदोलन के लिए प्रभारी बनाए गए पूर्व विधायक सबलगढ़ बैजनाथ कुशवाह कार्यकर्ता और पदाधिकारीयो की बैठक लेंगे और प्रदेश भाजपा सरकार के खिलाफ आगामी कार्य की रूपरेखा पर विचार विमर्श करेंगे। चौहान ने कांग्रेस के सभी वरिष्ट, कनिष्ठ पदाधिकारियों, मोर्चा संगठन,ब्लाक, मंडलम सहित सभी प्रकोष्ठों के कार्यकर्ता से समय पर उपस्थित होने की अपील की है।

Exit mobile version