special report-हम अपनी बहन के आत्मा की शांती के लिए अपने आखरी सांस तक आंदोलन करते रहेंगे
special report-हम सभी पहले ही दिन से बोल रहे हैं ऐसी घटना दोबारा होने नहीं देंगे हम
special report-सब वहाँ गए यानि मुख्य मंत्री के यहां गए बारिश में साड़े तीन घंटा इंतजार किया
special report- हमने पहले लाइफ चलाने की बात मांग की उन्होंने नहीं माना बोला रेसिडेंशियल इलाका है यहां ऐसा नहीं हो सकता फिर हमने बोला कि ठीक है वीडियोग्राफी होगा आप भी करेंगे
और हमारे पास भी वीडियोग्राफर है हमारे तरफ से भी वीडियोग्राफी होगा दोनों तरफ से वीडियोग्राफी होगा उन्होंने मना कर दिया बोला वीडियोग्राफर वह सभी कुछ देखेगा और साथ के साथ उसी समय उसको ट्रांसफर किया जाएगा मुख्यमंत्री जी ने बोला कि जब तक मामला सुप्रीम कोर्ट में है तब तक वीडियो नहीं दिया जाएगा नहीं है बारिश में भीग रहे हो अंदर आ जाओ चाय पी के जाओ फिर बात हुई उन्होंने बोला ठीक है हमारे बिच में जो भी बात होगी वो लिखित किया जाएगा और दोनों पक्षों के हस्ताक्षर उसमें किये जाएंगे हमने बोला ठीक है तभी उनके एक मंतरी ने बोला हम बहुत इंतजार कर चुके और नहीं कर सकते
दरसल जैसे ही उन्हें पता चला कि संदीप घोश गिरफतार हो गए तभी बात करने से बहाना बना दिया
घोश बाबू की गिरफतारी इस बात का प्रमान है हमारी पांच मांगे थी उसमें संदीप घोश, विनिद गोयल, स्वास्त मंतरी और भी कुछ मांगे हैं
जब तक पूरी नहीं होगी तब तक आंदोलन बंद नहीं होगा हम 35 दिन से इस आंदोलन पर हैं
जब तक हमें नयाई नहीं मिलता 35 दिन और सही हम संग्राम, महा संग्राम करेंगे हमने 35 दिन पहले ही बोला था कि अगली घंट घटना का इंतजार नहीं करेंगे हम अपनी बात पर अडिग हैं हमारा बहुत हमारी बेहन के साथ जो हुआ हमें न्याय चाहिए हम पर आरोप पर आरोप लग रहे हैं कि हमारे हमें राजनितिक सपोर्ट है हमें हम किसी से जुड़े हुए हैं हमारा हमारे अंदर कुछ गलत चल रहा है हम सभी आंदोलन कारियों
के खिलाफ कैंपियन चल रहा है हम पर तरह-तरह के आरोप लगाए जा रहे हैं फोटो खिचे जा रहे हैं दूर खड़े होकर देखते बातें करते हसते हैं और हम जानते हैं कि हम सच्चाई पर हैं हमारे हमें हमारी बहन का न्याय चाहिए तब तक हमारा आंदोलन जारी रहेगा
आज 35 दिन की लड़ाई में हमें एक एक पुरस्तकार मिला जिसका जिसकी गिरफ्तारी के लिए आरजीकर होस्पिटल पुरा बंगाल पुरा देश इंतजार कर रहा था जिसकी गिरफ्तारी के लिए आर्जीकर हॉस्पिटल पुरा बंगाल पुरा देश इंतजार कर रहा था
वही संदीब घोष आज गिरफ्तार हुआ है हम सभी पहले ही दिन से बोलते थे यही मुख्य है मे की कोशिश की है
हमारी बहन के साथ जो भी हुआ है वो किसी एक व्यक्ति का काम नहीं है इसमें संगठित अपराधी है
ये एक संगठित अपराध है और आज ये प्रमानित भी हो रहा है हम तब तक अंदोलन करेंगे जब तक हमारी बहन को न्याय नहीं मिल जाता हम अपनी बहन के आत्मा की शांती के लिए अपने आखरी सांस तक आंदोलन करते रहेंगे
https://www.facebook.com/santosh.jnet/posts/8201148343296865
https://www.instagram.com/reel/C_8xacMpsDw/
कोलकाता रेप-मर्डर, आरोपी बोला- सेमिनार रूम में गलती से गया
KOLKATA-कोलकाता रेप-मर्डर, आरोपी बोला- सेमिनार रूम में गलती से गया
rape-murder-कोलकाता रेप-मर्डर केस 17 सितंबर को अगली सुनवाई
KOLKATA-कोलकाता रेप-मर्डर, डॉक्टर्स को आज तीसरी बार बातचीत का न्योता