Site icon NBS LIVE TV

shyopur- बस व बाइक की भिड़ंत में तीन युवकों की मौत

shyopur

shyopur

shyopur- बस व बाइक की भिड़ंत में तीन युवकों की मौत

shyopur-श्योपुर के बड़ौदा-बारां हाइवे पर बस और बाइक जबरदस्त भिड़ंत हो गई।

shyopur-हादसे में तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।

ये युवक राजस्थान के रहने वाले हैं। हादसा सोमवार रात 9:10 बजे हुआ। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। मृतक के शव पीएम के लिए जिला अस्पताल भेजे गए हैं। पुलिस ने बताया कि, लुहावद राजस्थान के रहने वाले जगदीश उसका बेटा व अन्य व्यक्ति सोमवार की रात दुकान बंद करके अपने गावं जा रहे थे। तभी ललितपुरा चौहारे से अागे जयपुर जा रही कृष्णा यात्री कंपनी की बस के चालक के बस के तेज रफ्तार में चलाते हुए बाइक में टक्कर मार दी। हादसा इतना जबरदस्त था कि बाइक सवार तीनों लोगाें की मौके पर ही मौत हो गई। हादस के समय में सवार यात्रियों में हड़कंप मच गया। चालक को बस को छोड़कर भाग गया।

 

Exit mobile version