shyopur-ईद मिलादुन्नबी के जुलूस के दौरान लहराया फिलिस्तानी झंडा,
shyopur-मंदिर के सामने लगाए भड़काऊ नारे
shyopur- ईद मिलादुन्नबी पर्व पर निकाले गए जुलूस के दौरान युवाओं ने फिलिस्तानी झंडा लहाया
shyopur और सीताराम जी मंदिर के सामने भड़काव नारे लगाए। इतना ही नहीं हिंदू घरों में जलते सूतली बंम फेंकने को लेकर तनावपूर्ण स्थिति निर्मित हो गई। \
जब इसकी जानकारी हिंदू संगठनों को लगी तो उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर थाने का घेराव कर दिया। एएसपी सतेंद्र सिंह तोमर, एसडीएम थाने पर पहुंच गए मामले को सुना कार्रवाई का भरोषा दिलाया। एसपी दोनों समुदाय के लोगों को बुलाकर चर्चा की। पुलिस ने इस मामल में चार नामजद लोगों खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।