Site icon NBS LIVE TV

shyopur-स्वच्छता ही सेवा पखवाडा का शुभारंभ आज

shyopur

shyopur

shyopur-स्वच्छता ही सेवा पखवाडा का शुभारंभ आज

shyopur-किला परिसर में होगा जिला स्तरीय कार्यक्रम

shyopur-जिले में स्वच्छता सेवा पखवाड़ा अभियान का शुभारंभ 17 सितंबर को किया जाएगा।

shyopur जिला स्तरीय कार्यक्रम किला परिसर स्थित दरबार हाल में सुबह 10.30 बजे से आयोजित होगा तथा गुजरी महल की साफ-सफाई के लिए स्वच्छता श्रमदान किया जाएगा।

स्वच्छ भारत मिशन शहरी एवं ग्रामीण द्वारा 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा मनाया जा रहा है, स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत सभी पंचायतों एवं नगरीय निकायों में इसे लेकर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होंगे। इसके तहत स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता की थीम पर अनेक कार्यक्रम आयोजित होंगे। इसका समापन 2 अक्टूबर को स्वच्छ भारत दिवस समारोह से होगा।
498 गांवों में होंगे कार्यक्रम
जिले की 236 ग्राम पंचायतों के लगभग 498 गांवों में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा मनाया जाएगा। स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के जिला समन्वयक गौरीशंकर डोंगरे ने बताया कि स्वच्छता ही सेवा 2024 अभियान मुख्य रूप से स्वच्छता की भागीदारी, संपूर्ण स्वच्छता, सफाई मित्र और स्वच्छता शिविर पर केंद्रित है। जिसके तहत स्वच्छता में समुदाय की भागीदारी करने के लिए जन-जन को जागरूक किया जाएगा। इसके साथ ही जिले की नगरीय निकायों में भी स्वच्छता आधारित विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।ब्यूरोचीफ नबी अहमद कुर्रैशी, श्योपुर

 

Exit mobile version