shyopur-डोल देखने की बात पर दो पक्षों में विवाद
shyopur-डोल देखने की बात पर दो पक्षों में विवाद
shyopur-तीन घायल बड़ौदा थाना का मामला।
shyopur-डोल देखने की बात को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया।
इस विवाद में दोनों तरफ से तीन लोग घायल हुए हैं। पुलिस ने दोनो पक्षों के खिलाफ मारपीट की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार हिरनीखेड़ा गांव में बीते दिवस डोल (विमान) निकाले जा रहे थे। जब तुलसीराम मीणा के घर के सामने से डोल निकल रहे थे, तो रामबलवान कडेरा व लाेकेंद्र मीणा के बीच झगड़ा हो गया। झगड़ा इतना बढ़ा गया कि दोनों पक्षों में ने गाली-गलौज करते हुए मारपीट कर दी, जिससे एक तरफ से रामबलवान व दूसरी तरफ से लोकेंद्र मीणा व उसकी पत्नी हंसिया बाई घायल हो गए। पुलिस ने एक पक्ष के फरियादी रामबलवान पुत्र राधेश्याम कडेरा की शिकायत पर लोकेंद्र मीणा तथा दूसरे पक्ष की हंसिया बाई पत्नी लोकेंद्र मीणा की शिकायत पर रामबलवान कडेरा व रजन कडेरा के खिलाफ मारपीट की धारााओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।