...

shyopur-कुहांजापुर हाइवे किनारे फेंके जा रहे मृत पशु

0
shyopur

shyopur

shyopur-कुहांजापुर हाइवे किनारे फेंके जा रहे मृत पशु

shyopur-श्योपुर कुहांजापुर इंटर स्टेट हाइवे पर

shyopur-मृत मवेशियों को डाला जा रहा है।

shyopur जिससे मार्ग पर दुर्गंध फैल रही है। इस दुर्गंध से राहगीर व वाहन चालक खासे परेशान है।
बता दें श्योपुर कुहांजापुर हाइवे किनारे बसे गांवों में मृत पशुओं के निस्तारण की कोई व्यवस्था नहीं है।

वही सड़क दुर्घटनाओं में मरने वाले पशु सड़कों के किनारे पड़े सड़ते रहते हैं। जहां इन पशुओं को फेंका जाता है, वहां आस-पास रहने वाले लोगों को इसकी बदबू से दो-चार होना पड़ता है। आस-पास इतनी बदबू रहती है कि लोगों को वहां से गुजरना भी मुहाल हो जाता है। वही मरे हुए पशुओं को खाने से खासकर कुत्तों को कई प्रकार की बीमारियां हो जाती है। इस स्थिति में ये कुत्ते लोगों के लिए और खतरनाक हो जाते हैं। हाइवे किनारे बसे अजापुरा, चंद्रपुरा, पांडोला, ललितपुरा, कुहांजापुर आदि गांवों हाइवे किनारे ही मृत पशुओं को फेंक दिया जाता है। जो दुर्गंध देते रहते है। मरे हुए पशु से उठने वाली दुर्गंध वातावरण को प्रदूषित करती है। वहीं संक्रमण के कारण मृत पशु कई बीमारियों का कारण भी बन सकते हैं।ब्यूरोचीफ नबी अहमद कुर्रैशी, श्योपुर।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Seraphinite AcceleratorOptimized by Seraphinite Accelerator
Turns on site high speed to be attractive for people and search engines.