...

up-फिरोजाबाद में पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट, 5 मौत

0
up

up

up-फिरोजाबाद में पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट, 5 मौत

up-6 मकान ढहे; 2 बच्चे खोने वाली मां बोलीं- मेरी तो दुनिया उजड़ गई

up-धमाका इतना तेज था कि 1 किमी तक आवाज सुनाई दी।

 

up-फिरोजाबाद में अवैध पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट हो गया। सोमवार देर रात हुए धमाके से आसपास के 6 मकान ढह गए। 5 लोगों की मौत हो गई। 15 घंटे तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन

में मलबे से 11 लोगों को बाहर निकाला गया। मंगलवार को पांचों शवों का अंतिम संस्कार कर दिया गया।

इससे पहले SDRF और फायर ब्रिगेड की टीम ने शव तलाशने में स्निफर डॉग की भी मदद ली। उधर, ग्रामीणों ने भी सड़क पर शवों को रखकर प्रदर्शन किया। हादसे में बेटा-बेटी को खोने वाली मां ने कहा- मेरा सब कुछ खत्म हो गा। जब तक सीएम योगी नहीं आएंगे, अंतिम संस्कार नहीं करेंगे। हालांकि बाद में DM के समझाने पर वे लोग अंतिम संस्कार करने को तैयार हो गए।

सीएम योगी ने मृतकों को परिजनों को 4-4 लाख रुपए मुआवजा देने का ऐलान किया। हादसा रात 10.10 बजे नौशेरा गांव में हुआ। शुरुआती जांच में सामने आया कि आबादी के बीच फैक्ट्री चल रही थी, लेकिन आसपास के लोगों को इसका पता नहीं था। हादसे के बाद पहुंची पुलिस टीम को लोगों ने दौड़ा लिया। अफसरों ने आक्रोशित लोगों को किसी तरह से शांत कराया। इसके बाद रेस्क्यू शुरू हुआ।

घटना के वक्त फैक्ट्री में कोई नहीं था। सभी मरने वाले सभी आसपास के घरों के हैं। इस वजह से लोग प्रशासन से नाराज हैं। धमाका इतना तेज था कि 1 किमी तक आवाज सुनाई दी। घरों के खिड़की-दरवाजे टूट गए और दीवारों में दरारें तक पड़ गईं।DM रमेश रंजन ने कहा-घटना में 14 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, उसमें से 5 लोगों की मृत्यु हो गई है। यहां कानून-व्यवस्था नियंत्रण में है। मुख्यमंत्री ने प्रत्येक मृतक के परिजनों को 4-4 लाख रुपए की राहत राशि देने की घोषणा की है।पीड़ित महिला गायत्री ने कहा- मेरा डेढ़ साल का बेटा अभिनय और 3 साल की बेटी दीक्षा की मौत हो गई। मेरा तो सब खत्म हो गया। सीएम योगी आएंगे, तभी अंतिम संस्कार करेंगे।स्थानीय बोले- 8 से 10 लोगों को हमने मलबे से निकाला

स्थानीय निवासी देवेंद्र ने बताया- यहां पर विस्फोट हुआ है। इसमें लगभग 6 से ज्यादा घर ढह गए हैं। इसमें 20 से ज्यादा लोगों के फंसे होने की आशंका है। 8 से 10 लोगों को हम लोगों ने निकाल लिया है। बाकियों को भी निकाला जा रहा है। मेरे मकान में भी दरार आई, आग का गोला गिरा

स्थानीय महिला ने बताया- मैं अपने घर पर बैठी थी, तभी तेज धमाका हुआ। मेरे घर पर एक आग के गोले जैसा कुछ गिरा। हम लोग डर लए। इसके बाद बहुत सा कचरा, पटाखे आकर गिरे। हम लोग डर गए। हम लोग भागकर बाहर आए तो अफरा-तफरी मची हुई थी। मेरे मकान में भी दरार आई है।

https://www.instagram.com/reel/C_-xDOGu03L/  

https://www.facebook.com/newsthe.newindia/posts/1088960379362425

https://x.com/i/status/1835681383026487552

DELHI-आज दिन भर की फटाफट प्रमुख खबरें

DELHI-रायबरेली पुलिस सर्विलांस टीम व एसओजी को मिली बड़ी सफलता

kanpur-कालिंदी एक्सप्रेस को पलटाने की साजिश, IB-ATS पहुंचीं

lucknow-यूपी में धर्मांतरण कराने वाले 12 दोषियों को उम्रकैद

.meerut-मेरठ में तीन मंजिला मकान गिरा, 10 दबे:

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Seraphinite AcceleratorOptimized by Seraphinite Accelerator
Turns on site high speed to be attractive for people and search engines.