shyopur-सात घंटे में डाक्टरों ने किया ब्रेन का आपरेशन
shyopur-सात घंटे में डाक्टरों ने किया ब्रेन का आपरेशन
shyopur-जिला अस्पताल में दूसरी बार किया गया जटिल आपरेशन
shyopur-आपरेशन करते डाक्टर।
shyopur अस्पताल में भर्ती मरीज के सिर का डाक्टरों की टीम ने आपेरशन उसकी जान बचाई है। कम संशाधन होने के बाद भी दूसरी बार जिला अस्पताल में सफल आपरेशन किया गया है। न्यूरोसर्जन डॉक्टर दिनेश गोयल के नेतृत्व की टीम को आपरेशन करने में सात घंटे का समय लगा। ऑपरेशन बिल्कुल सक्सेसफुल हुआ है ऑपरेशन के बाद मरीज को 72 घंटे के लिए ऑब्जरवेशन में रखा गया है।
डा. दिनेश गोयल न्यूरोसर्जन ने बताया कि, दो दिन पहले सड़क हादसे में घायल हुए 30 वर्षीय रामबहादुर निवासी कराई को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उसके साथ में परिजन भी नहीं थे एवं युवक को होश भी नहीं था। घर वाले एक दिन बाद आए। जब युवक के सिर का सीटी स्केन कराया तो दिमाग में बाई साइड सुजन एवं काफी बड़ा क्लॉट था। उसकी हालत भी बहुत गंभीर थी। युवक होश में नहीं था, उसकी गंभीर हालत को देखते हुए बुधवार को बहुत कम संसाधन होने के बावजूद आपरेशन करने का निर्णय लिया। आपरेशन करने के दौरान उसके दिमाग की हड्डी खोलकर पेट में रखी गई जिससे उसकी जान बच सके। सात घंटे तक चले आपरेशन के दौरान उसके दिमाग से चोट के कारण बना थक्का निकाला गया। आपरेशन के बाद युवक को 72 घंटे के लिए आबजरवेशन में रखा गया है। आपरेशन करने में एनेस्थेसियोलाजिस्ट डॉ.योगेश रावत, ममता राजोरिया, राजकुमारी, अतुल, बृजेश, विनोद वार्डबाय शामिल रहे। ब्यूरोचीफ नबी अहमद कुर्रैशी, श्योपुर