delhi-केजरीवाल बोले-CAG को आयुष्मान में गड़बड़ियां मिलीं
delhi-केजरीवाल बोले-CAG को आयुष्मान में गड़बड़ियां मिलीं
delhi-हमारी सरकार में करोड़ों का फ्री इलाज
delhi- दिल्ली में आयुष्मान लागू न होने पर भाजपा HC पहुंची
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को कहा कि CAG को आयुष्मान भारत योजना में काफी गड़बड़ियां मिली हैं। दिल्ली सरकार की योजना के तहत दिल्ली के हर शख्स को मुफ्त इलाज मिलता है। पांच रुपए की गोली हो या करोड़ों का इलाज हो, यह पूरा मुफ्त रहता है। PM को दिल्ली की योजना देशभर में लागू करनी चाहिए।
केजरीवाल ने कहा कि अगर PM कहेंगे तो इसका लाभ उठाने वाले लाखों लोगों के नाम मैं उनको भेज दूंगा। दरअसल, PM मोदी ने मंगलवार को आयुष्मान भारत की योजना का विस्तार देते हुए 70 साल से अधिक उम्र वालों के लिए 5 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज की सुविधा लॉन्च की थी।
इस दौरान PM ने कहा था कि उन्हें अफसोस है कि इस योजना में दिल्ली और बंगाल शामिल नहीं है, क्योंकि दोनों राज्यों की सरकारों ने इसे मंजूरी नहीं दी। उधर, भाजपा ने दिल्ली में आयुष्मान लागू नहीं करने के AAP सरकार के फैसले के खिलाफ हाईकोर्ट में रिट याचिका दाखिल कराई है। इसकी जानकारी दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने बुधवार को दी।
delhi- AAP ने आयुष्मान योजना को विफल बताया
- delhi- अरविंद केजरीवाल: क्या आयुष्मान भारत योजना से लोगों को लाभ हुआ? जिन राज्यों में आयुष्मान योजना लागू है, उन राज्यों में आज तक मैं एक भी व्यक्ति से नहीं मिला जिसका आयुष्मान भारत में इलाज हुआ हो। मेरी PM से विनती है कि वे दिल्ली के मॉडल का अध्ययन करें और आयुष्मान भारत योजना की जगह दिल्ली मॉडल को पूरे भारत में लागू करें, जिससे लोगों का जमीन पर फायदा हो।
- delhi- सौरभ भारद्वाज: आयुष्मान भारत एक विफल योजना है। यूपी, हरियाणा और राजस्थान जैसे राज्यों से गरीब मरीज सर्जरी के लिए दिल्ली के अस्पतालों में आते हैं। दिल्ली सरकार के अस्पताल इन मरीजों का मुफ्त इलाज करती है। दिल्ली सरकार की स्वास्थ्य योजनाएं आयुष्मान भारत योजना से कहीं अधिक प्रभावी हैं।
- delhi- संजय सिंह: यदि आपके पास रेफ्रिजरेटर, मोटरसाइकिल है या आपकी आय ₹10,000 से ज्यादा है, तो आप आयुष्मान भारत का लाभ नहीं उठा सकते। उन्होंने आरोप लगाया कि यह योजना भाजपा शासित राज्यों में सबसे बड़े घोटालों में से एक है।
delhi- PM ने कहा था- दिल्ली के बुजुर्गों की सेवा नहीं कर पाऊंगा
PM ने कहा था कि मैं दिल्ली और बंगाल के 70 साल के ऊपर के बुजुर्गों से क्षमा मांगता हूं कि उनकी सेवा नहीं कर पाऊंगा। आपको कष्ट होगा, लेकिन मैं मदद नहीं कर पाऊंगा। कारण- दिल्ली और बंगाल की सरकार इस योजना से नहीं जुड़ रही है। माफी मांगता हूं कि देशवासियों की सेवा कर पा रहा हूं, लेकिन राजनीतिक स्वार्थ दिल्ली-बंगाल में सेवा नहीं करने दे रहा। मेरे दिल में कितना दर्द होता होगा, मैं शब्दों में बयां नहीं कर पाऊंगा।
delhi- पीएम ने 12,850 करोड़ के हेल्थ प्रोजेक्ट्स उद्घाटन किया था
मोदी ने 29 अक्टूबर को 12,850 करोड़ के हेल्थ प्रोजेक्ट्स उद्घाटन किया था। पीएम ने वर्चुअली मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, बिहार समेत 18 राज्यों में हेल्थ प्रोजेक्ट्स लॉन्च हुए। इसके साथ उन्होंने ऋषिकेश AIIMS से देश की पहली एयर एंबुलेंस संजीवनी की शुरुआत भी कीdelhi- 70+ वालों के मुफ्त इलाज से 6 करोड़ लोगों को फायदा होगा, सरकारी-प्राइवेट अस्पतालों में मुफ्त इलाज
70 साल और इससे ज्यादा उम्र के सभी लोगों को आयुष्मान भारत योजना का लाभ मिलेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यानी 29 अक्टूबर को इसकी शुरुआत की। इस योजना के तहत हर साल 5 लाख रुपए तक का इलाज मुफ्त कराया जा सकता है।
इस योजना में मुफ्त इलाज के लिए कोई शर्त नहीं रहेगी। इनकम, पेंशन, बैंक बैलेंस, जमीन या पुरानी बीमारियों के आधार पर किसी बुजुर्ग को इस योजना के दायरे से बाहर नहीं किया जाएगा। देश में 70 साल से ज्यादा उम्र के करीब 6 करोड़ लोगों को इसका फायदा होगा।
https://www.facebook.com/newsthe.newindia/posts/1120713546187108