NBS LIVE TV

rajasthan-जोधपुर में महिला के शरीर के टुकड़े-टुकड़े किए

rajasthan

rajasthan-जोधपुर में महिला के शरीर के टुकड़े-टुकड़े किए

rajasthan-बोरे में डालकर घर के बाहर जमीन में गाड़ा

rajasthan-हत्यारे ने तीन दिन पहले खुदवाया था गड्‌ढा

rajasthan
rajasthan

जोधपुर में 50 साल की महिला अनीता के दोनों हाथ, पैर और गर्दन को काटकर जमीन में गाड़ने के मामले में पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। महिला की हत्या प्लानिंग करके की गई। हत्या से पहले घर के बाहर जेसीबी से गड्‌ढा खुदवाया गया। पुलिस ने बोरानाडा इलाके के ​​​​​​ गंगाना निवासी आरोपी गुलामुद्दीन (42) की पत्नी को हिरासत में लिया है।

गुलामुद्दीन की पत्नी की निशानदेही पर पुलिस ने उसके घर के आगे से ही अनीता के शरीर के टुकड़ों को गड्ढे से बरामद किया। महिला ने बताया पति गुलामुद्दीन ने यह गड्‌ढा 3 दिन पहले ही खुदवा दिया था। मर्डर के बाद अनीता की बॉडी के टुकड़े कर बोरे में भरकर उसी गड्ढे में गाड़ दिया था।

rajasthan ब्यूटी पार्लर से टैक्सी में बैठकर गई थी सरदारपुरा थानाधिकारी दिलीप सिंह ने बताया कि अनीता की गुमशुदगी की रिपोर्ट उनके पति मनमोहन चौधरी ने 27 अक्टूबर को दर्ज करवाई थी। इसके बाद से ही पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। पुलिस ने मृतका के ब्यूटी पार्लर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की तो वह 26 अक्टूबर को दोपहर 2 बजे एक टैक्सी में अकेली बैठकर जाते नजर आई थी।

पुलिस ने उस टैक्सी ड्राइवर का पता लगाकर जानकारी ली। टैक्सी ड्राइवर पुलिस को गंगाना के उस घर के आगे ले गया। जहां उसने अनीता को छोड़ा था। इसके बाद पुलिस के सामने कुछ स्थिति साफ हो गई थी। वह घर अनीता की शॉप के सामने दुकान चलाने वाले गुलामुद्दीन का था और वह फरार है। 30 अक्टूबर को उसकी पत्नी को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई।

गंगाना निवासी गुलामुद्दीन की पत्नी की निशानदेही पर पुलिस ने उसके घर के आगे से ही अनीता के शरीर के टुकड़ों को गड्ढे से बरामद किया।

पुलिस ने गुलामुद्दीन की पत्नी और उसके परिवार के लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो शव का पता चल गया। गुलामुद्दीन की पत्नी की निशानदेही पर पुलिस ने उसके घर के सामने ही जेसीबी से गड्‌ढा खोदकर अनीता के शव को बाहर निकाला। अनीता के दोनों हाथ, पैर और गर्दन को काट कर धड़ से अलग किया था।

rajasthan अंतिम बार पति से हुई थी बात मनमोहन ने बताया कि 26 अक्टूबर को उनकी पत्नी अनीता से दोपहर 12 बजे अंतिम बार बात हुई थी। अनीता ने पति से गाड़ी की जरूरत के बारे में पूछा था। दोपहर 2 बजे अनीता ने जोधपुर के सरदारपुरा बी रोड पर स्थित ब्यूटी पार्लर की दुकान खोली थी। इसके 10 मिनट बाद ही वह दुकान बंद कर कहीं निकल गई थी। इसके बाद उसका कोई पता नहीं चल पाया था। दूसरे दिन 27 अक्टूबर को पति ने थाने में उसकी मिसिंग रिपोर्ट दर्ज करवाई थी।

यह महिला के शव के टुकड़े हैं, जो गड्‌ढा खोदकर निकाले गए हैं।

rajasthan अनीता को बहन मानता था गुलामुद्दीन मनमोहन ने बताया कि गुलामुद्दीन की दुकान और उनकी पत्नी का ब्यूटी पार्लर सरदारपुरा बी रोड पर आमने-सामने हैं। करीब 25 सालों से वह लोग दुकान चला रहे हैं। अनीता को गुलामुद्दीन बहन मानता था और बहन कहकर ही बुलाता था। पति ने इस मामले में अनीता को विश्वास में लेकर उसकी हत्या करने का संदेह जताया है।जोधपुर में 50 साल की महिला के चार टुकड़े कर मर्डर कर दिया। इसके बाद उसका शव जमीन में गाड़ दिया गया। महिला का शव 10 फीट गहरे गड्‌ढे में मिला। वह तीन दिन से गायब थी। घटना जोधपुर के बोरानाड़ा थाना क्षेत्र के गंगाणा गांव की है। बुधवार रात पुलिस व FSL की टीम मौके पर पहुंची और महिला के शव को बाहर निकाला।

https://www.facebook.com/newsthe.newindia/posts/1120713546187108

 

Exit mobile version