...

गरियाबंद जिले की 2 विधानसभा सीटों पर 17 उम्मीदवार

0

गरियाबंद की 2 विधानसभा सीटों के 573 मतदान केंद्रों में मतदान जारी है। राजिम से भाजपा प्रत्याशी रोहित साहू ने गृहग्राम पीपरछेड़ी के मतदान केंद्र में वोट डाला। राजिम से कांग्रेस प्रत्याशी अमितेश शुक्ल ने अपने गृहग्राम किरवई में मतदान किया। परिवार के साथ मतदान केंद्र पहुंचे थे। मतदान पूर्व राजीवलोचन मंदिर भगवान का दर्शन पहुंच किया। घर के कुल देवता का आशीर्वाद लेकर अपना मतदान किया।

भाजपा प्रत्याशी रोहित साहू ने अपने गृहग्राम पीपरछेड़ी के मतदान केंद्र में किया मतदान।

बिंद्रानवागढ़ के अमलीपदर पोलिंग बूथ में वोटिंग मशीन खराब होने से मतदान रुक गया है। एक घंटे के बाद भी नहीं बदला जा सका। बूथ क्रमांक 192 में मतदान रुका है। सेक्टर में विकल्प के लिए अतिरिक्त मशीन भी नहीं है। मतदाता लगातार एक घंटे से परेशान हो रहे हैं।

बिंद्रानवागढ़ में EVM खराब होने के कारण मतदाता परेशान।

भाजपा प्रत्याशी गोवर्धन मांझी मतदान करने पहुंचे, जहां मतदान केंद्र के बाहर पीठासीन अधिकारी ने प्रवेश से रोक लिया था। आधार कार्ड की मांग करते रहे। इसके बाद दूसरा परिचय पत्र दिखाने के बाद ही अंदर जाने दिया गया। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 54 राजिम में 41.84% मतदान किया है। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 55 बिंद्रनवागढ़ में 44.57% मतदान हुआ है।

सुबह 11 बजे तक मतदान की स्थिति

विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 54 राजिम में 18.6% वोटिंग विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 55 बिंद्रानवागढ़ में 18.8% वोटिंग

9 बजे तक गरियाबंद में सबसे ज्यादा 10.50 प्रतिशत है। गरियाबंद के बिंद्रानवागढ़ के 9 मतदान केन्द्रों 75-कामरभौदी, 77-आमामोरा, 78-ओढ़, 90-बड़े गोबरा, 114-गंवरगांव, 118-गरीबा, 120-नागेश, 121-साहबीनकछार और 122-कोदोमाली में सुबह 7 बजे से मतदान शुरु हो गया है। 3 बजे तक वोटिंग होगी।

गरियाबंद में दो विधानसभा राजिम और बिंद्रानवागढ़ है। इनमें 573 मतदान केंद्र हैं। कुल 4 लाख 54 हजार 559 मतदाता हैं। आमामोरा, ओढ़ जैसे 9 मतदान केंद्र अति संवेदनशील घोषित किए गए हैं। कड़ी सुरक्षा में संवेदनशील मतदान केंद्रों सुबह 7 बजे से मतदान जारी है।

गरियाबंद के बिंद्रानवागढ़ में मतदान जारी।

गरियाबंद जिले में दो विधानसभा राजिम और बिंद्रानवागढ़ है। यहां सुबह 8.00 बजे से सायं 5.00 बजे तक मतदान होगा। दोनों विधानसभा मिलाकर जिले में कुल 573 मतदान केंद्र हैं। वहीं जिले में कुल 4 लाख 54 हजार 559 मतदाता हैं। 15 हजार 739 मतदाताओं की वृद्धि हुई है।प्रशासन ने बिंद्रानवागढ़ के 9 सवेदनशील मतदान केंद्र में पोलिंग पार्टियों को प्राथमिकता से रवाना करना शुरू के दिया है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Seraphinite AcceleratorOptimized by Seraphinite Accelerator
Turns on site high speed to be attractive for people and search engines.