...

यूपी में रोज 5 एनकाउंटर…5 साल में 193 अपराधी ढेर

0

यूपी में रोज 5 एनकाउंटर…5 साल में 193 अपराधी ढेर:निशाने पर शोहदे-गोतस्कर; योगी ने कहा था-बेटियों को छेड़ा तो यमराज इंतजार करेंगे——यूपी पुलिस महिला अपराध और गो-तस्करी से जुड़े मामलों को लेकर गंभीर है। पुलिस ने अब इससे जुड़े अपराधियों की घेराबंदी शुरू कर दी है। पिछले दिनों महराजगंज पुलिस ने जहां युवती पर तेजाब फेंकने वाले युवक को पुलिस मुठभेड़ में गोली मारकर गिरफ्तार किया। वहीं, रामपुर में गो-तस्कर को पुलिस मुठभेड़ में ढेर कर दिया।

यूपी पुलिस के एनकाउंटर रिकॉर्ड की बात करें तो 20 मार्च 2017 से अभी तक प्रदेश भर में अपराधियों के साथ पुलिस की 11,654 मुठभेड़ हुई हैं। इसमें 193 अपराधी मारे गए। वहीं 5714 घायल हुए। आगरा जोन 1986 मुठभेड़ के साथ सबसे आगे रहा। जबकि गोरखपुर जोन 433 मुठभेड़ के साथ सबसे पीछे रहा।

हालांकि, लखनऊ पुलिस की बात करें तो वह 100 का आंकड़ा भी पार नही कर पाई। सीएम योगी ने भी एक जनसभा के दौरान कहा था- अगर बेटियों को छेड़ा, तो अगले चौराहे पर यमराज इंतजार करेंगे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Seraphinite AcceleratorOptimized by Seraphinite Accelerator
Turns on site high speed to be attractive for people and search engines.