तूफान मिचौंग से चेन्नई में तबाही 72 घंटे से बिजली नहीं
तूफान मिचौंग से चेन्नई में तबाही:72 घंटे से बिजली नहीं, इंटरनेट बंद; IAF के हेलिकॉप्टर से पहुंचाया जा रहा खाना ———- बंगाल की खाड़ी से 2 दिसंबर को उठा साइक्लोन मिचौंग 5 दिसंबर को आंध्र प्रदेश तट से टकराया। उससे पहले तूफान ने चेन्नई में काफी तबाही मचाई। यहां एक दिन में सबसे ज्यादा 50 सेमी बारिश हुई।
बारिश के चलते कई इलाके पिछले दो दिनों से बाढ़ में डूबे हैं। कई इलाकों में 72 घंटे से बिजली नहीं आ रही। इंटरनेट बंद पड़ा है। भारतीय वायु सेना के हेलिकॉप्टर से बाढ़ में फंसे लोगों तक खाना पहुंचाया जा रहा है।
तमिलनाडु में तूफान की वजह से राज्य में 2 दिनों में 3 महीने की बारिश हो गई। चेन्नई शहर पानी में डूब गया, जिसके कारण 17 लोगों की मौत हो चुकी है। CM एमके स्टालिन ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर 5060 करोड़ रुपये की सहायता राशि की मांग की है।
तूफान मिचौंग बुधवार को तेलंगाना पहुंचते ही कमजोर पड़ गया। उधर साइक्लोन के चलते ओडिशा में बारिश हो रही है।